जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) को दो भागों में बांटने और अनुच्छेद 370 हटाने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार आज गुरुवार शाम को 8 बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इस संबोधन में जम्मू-कश्मीर को लेकर उठाए गए कदमों के बारे में राष्ट्र को संदेश देंगे. अपने संदेश में पीएम मोदी यह भी बता सकते हैं कि जम्मू-कश्मीर को लेकर यह कदम उठाना कितना जरूरी हो गया था. पीएम मोदी पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन को लेकर दुख भी जता सकते हैं. पीएम मोदी का राष्ट्र को संबोधन 7 अगस्त को ही प्रस्तावित था, लेकिन सुषमा स्वराज के निधन और उनकी अंतिम यात्रा के चलते इसे एक दिन के लिए आगे बढ़ा दिया गया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले इसी साल 27 मार्च को देश को तब संबोधित किया था, जब भारत ने एंटी-सैटलाइट (A-SAT) मिसाइल लांच करते हुए एक लाइव सैटेलाइट को नष्ट कर दिया था. उस वक्त देश में चुनाव का माहौल था और आचार संहिता लागू थी. 8 नवंबर 2016 को भी प्रधानमंत्री ने देर शाम को देश को संबोधित किया था और उसके बाद से नोटबंदी लागू हो गई थी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो