पीएम मोदी 1 जुलाई को IMA डॉक्टर्स प्रोग्राम में चिकित्सा बिरादरी को संबोधित करेंगे

पीएम मोदी 1 जुलाई को IMA डॉक्टर्स प्रोग्राम में चिकित्सा बिरादरी को संबोधित करेंगे

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
PM Modi

पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी ने छात्रों को दिया स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड ( Photo Credit : ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 जुलाई को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) डॉक्टर्स प्रोग्राम में चिकित्सा बिरादरी को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत को COVID-19 से लड़ने में सभी डॉक्टरों के प्रयासों पर गर्व है. 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने आगे लिखा कि कल अपराह्न 3 बजे वह आईएमए द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में चिकित्सक समुदाय को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कोरोना वायरस से जंग में डॉक्टरों के प्रयासों को पीएम मोदी इससे पहले भी कई बार सराह चुके हैं. उन्होंने डॉक्टर्स को कोरोना योद्धाओं का नाम दिया है.

Advertisment

वहीं, यूपी नर्सिग होम एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 1 जुलाई को सरकारी स्तर पर नेशनल डाक्टर्स डे मनाने का आग्रह किया है. एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में महामारी में स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका की सराहना की थी. नर्सिग एसोसिएशन ने कहा कि इस अवसर पर अस्पतालों में छुट्टी घोषित करने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन डॉक्टरों को उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित करने के कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं. एसोसिएशन ने यह भी कहा कि महामारी के दौरान जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को 'शहीद' के सम्मान से नवाजा जाना चाहिए. उनके सम्मान में एक स्मारक भी बनाया जाना चाहिए.

Source : News Nation Bureau

      
Advertisment