logo-image

कृषि कानूनों पर 'झूठ' और 'सच' से प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को कराया रूबरू, पढ़िए पूरा भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों से रूबरू हुए. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों को संबोधित किया.

Updated on: 18 Dec 2020, 02:57 PM

नई दिल्ली:

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 23वें दिन में प्रवेश कर चुका है. कड़ाके ठंड और खुले आसमान के नीचे हजारों किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर रात-दिन बैठे हैं. किसानों की मांग सीधे तौर पर कानूनों को रद्द किए जाने की है और अब उनमें संशोधन किए जाने के पक्ष में नहीं है, लेकिन सरकार कानून में संशोधन के लिए राजी है. हालांकि सरकार कानूनों को वापस लेने के लिए तैयार नहीं है. इस तरह से दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर अड़े हुए हैं. इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों से रूबरू हुए. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों को संबोधित किया.

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

अभी 25 दिसंबर को, श्रद्धेय अटल जी की जन्मजयंती पर एक बार फिर मैं इस विषय पर और विस्तार से बात करूंगा. उस दिन पीएम किसान सम्मान निधि की एक और किस्त करोड़ों किसानों के बैंक खातों में एक साथ ट्रांसफर की जाएगी- मोदी

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

अभी 25 दिसंबर को एक बार फिर देशभर के किसानों से बात करने वाला हूं- मोदी

calenderIcon 14:53 (IST)
shareIcon

किसानों को कोई आशंका है तो हम सिर झुकाकर, नम्रता के साथ किसानों के हित में उनकी समस्या का निराकरण करने के लिए हर वक्त तैयार हैं- मोदी

calenderIcon 14:52 (IST)
shareIcon

फार्मिंग एग्रीमेंट में सिर्फ फसलों या उपज का समझौता होता है. जमीन किसान के ही पास रहती है, एग्रीमेंट और जमीन का कोई लेना-देना ही नहीं है. नए कानूनों को न सिर्फ देश के किसानों ने गले लगाया है, बल्कि भ्रम फैलाने वाले विरोधी दलों को भी जवाब दिया है- मोदी

calenderIcon 14:51 (IST)
shareIcon

फार्मिंग एग्रीमेंट को लेकर भी झूठ फैलाया जा रहा है. यह एग्रीमेंट पहले भी होते रहे हैं. पहले किसानों को जोखिम होता था. लेकिन नए कानून के तहत इस एग्रीमेंट में किसान सबसे ऊपर हैं- मोदी

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

किसानों को सिर्फ मंडियों से बांधकर पाप किया गया, ये नए कृषि कानून इसका पर्याश्चित कर रहे हैं- मोदी

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

70 सालों से सरकारें यही बताती रही हैं कि आप सिर्फ इसी मंडी में फसलें बेच सकते हो. लेकिन हम यह कानून लाए हैं कि किसान को जहां लाभ मिलेगा वहां फसल बेच सकता है, चाहे मंडी में बेच सकता है और चाहे बाहर बेच सकता है- मोदी

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

एपीएमसी यानी मंडियों को लेकर किसानों के बीच झूठ फैलाया जा रहा है- मोदी

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

आज दाल के किसानों को ज्यादा पैसा मिल रहा, दालों की कीमत भी कम हुई है, उससे गरीबों को फायदा है- मोदी

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

राजनीति के लिए किसानों का इस्तेमाल करने वाले लोगों ने कैसा बर्ताव किया, इसका एक और उदाहरण देखिए- किसान परेशान था और वो मौज ले रहे थे. उन्हें विदेश से दाल मंगवाने में मजा आता था-  मोदी

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार ने न सिर्फ एमएसपी में बढ़ोतरी की, बल्कि पहले के मुकाबले ज्यादा फसल को खरीदा है- मोदी

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

अगर हमें MSP हटानी ही होती तो स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू ही क्यों करते- मोदी

calenderIcon 14:37 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार एमएसपी समय समय पर बढ़ाने को तवज्जो देती रही है. हमारा लक्ष्य रहा है कि एमएसपी पर ज्यादा से ज्यादा खरीद की जाए- मोदी

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

पहले जैसे एमएसपी दी जाती थी, वैसे ही दी जाती रहेगी. एमएसपी चल रही है और चलती रहेगी- मोदी

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

कानून लागू होने के बाद भी एमएसपी की घोषणा हमारी सरकार ने लागू की है.

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार एमएसपी को लेकर गंभीर है. हमने ही स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू किया- मोदी

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

किसानों के बीच बार-बार एक झूठ को सबसे ज्यादा बोला जा रहा है. अगर हमें एमएसपी हटानी होती है तो हम स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं करते- मोदी

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वो पूरी तरह से किसानों को समर्पित हैं, उन्हें गिनाएं तो समय कम पड़ जाएगा- मोदी

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार ने जो पीएम-किसान योजना शुरू की है, उसमें हर साल किसानों को लगभग 75 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे यानि 10 साल में लगभग साढ़े 7 लाख करोड़ रुपये. किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर. कोई लीकेज नहीं, किसी को कोई कमीशन नहीं - पीएम

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

किसान सोचता था कि अब तो पूरा कर्ज माफ होगा और बदले में उसे मिलता था बैंकों का नोटिस और गिरफ्तारी का वॉरंट. कर्जमाफी का सबसे बड़ा लाभ किसे मिलता था? इन लोगों के करीबियों को-  पीएम

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद क्या-क्या बहाने बताए गए. ये मध्य प्रदेश के किसान मुझसे भी ज्यादा अच्छी तरह जानते हैं. राजस्थान के लाखों किसान भी आज तक कर्जमाफी का इंतजार कर रहे हैं- मोदी

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

किसानों को सोलर पंप देने का अभियान चला रहे हैं. हम अपने अन्नदाता को ऊर्जा दाता भी बनाने का काम कर रहे हैं- मोदी

calenderIcon 14:28 (IST)
shareIcon

हमारे देश में किसानों के साथ धोखाधड़ी का बहुत ही बड़ा उदाहरण है, कांग्रेस सरकारों द्वारा की गई कर्जमाफी. जब 2 साल पहले मध्य प्रदेश में चुनाव होने वाले थे तो 10 दिन के भीतर कर्जमाफी का वादा किया गया था. कितने किसानों का कर्ज माफ हुआ- मोदी

calenderIcon 14:27 (IST)
shareIcon

किसानों से झूठे वादे करके सत्ता हासिल करना और फिर मलाई खाना ही इन लोगों का काम है- मोदी

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

सब्सिडी किसानों के नामों पर चढ़ाई जाती थी, जबकि पैसा किसी और के खाते में जाता था- मोदी

calenderIcon 14:25 (IST)
shareIcon

हमने यूरिया की कालाबाजारी रोकी. हमने सुनिश्चित किया कि यूरिया किसानों के खेतों तक पहुंचे- मोदी

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

यूरिया की जमकर कालाबाजारी होती थी. किसान की फसल बर्बाद हो जाती थी. लेकिन इन लोगों का दिल नहीं पसीजता था- मोदी

calenderIcon 14:24 (IST)
shareIcon

सरकार बार-बार पूछ रही है, पब्लिक में, मीटिंग में पूछ रही है कि आपको कानून के किस क्लोज में दिक्कत है, तो उन राजनीतिक दलों के पास कोई ठोस जवाब नहीं होता, यही इन दलो की सच्चाई है- पीएम

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

वोटबैंक की राजनीतिक करने वाले लोगों को देश भलि भांति जान गया है. उन्हें पहचान गया है- मोदी

calenderIcon 14:21 (IST)
shareIcon

वो चुनावों से पहले कर्जमाफी की बात करते. राजनीति के लिए किसानों का इस्तेमाल किया गया- मोदी

calenderIcon 14:18 (IST)
shareIcon

किसानों को जमीन जाने का डर दिखाया जा रहा है. वो किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं- मोदी

calenderIcon 14:17 (IST)
shareIcon

किसानों की बातें करने वाले लोग, झूठे आंसू बहाने वाले लोग, कितने सही हैं, इसका सबूत है स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट है, जिसे ये दबाकर बैठे रहे- मोदी

calenderIcon 14:15 (IST)
shareIcon

आज जो किसानों के नाम पर आंदोलन चलाने निकले हैं, उन्होंने सरकार में रहते क्या किया था, उसके बारे में किसानों और देश की जनता को याद रखना चाहिए- मोदी

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

जब हम राजनीतिक दलों से पूछते हैं कि कृषि कानूनों से क्या ऐतराज है, तो राजनीतिक दलों के पास कोई ठोस जवाब नहीं होता है- मोदी

calenderIcon 14:14 (IST)
shareIcon

कृषि कानूनों को लेकर मुझे क्रेडिट नहीं चाहिए. मुझे किसानों के जीवन में सुधार चाहिए, आधुनिकता चाहिए- मोदी

calenderIcon 14:12 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग अपने घोषणापत्र में उन्हीं वादों को करते रहे और लेकिन वो वादों से मुकरते रहे. 

calenderIcon 14:10 (IST)
shareIcon

किसानों के लिए जो कानून बने, उनकी आजकल बहुत चर्चा है. ये कानून रातों-रात नहीं आए हैं. पिछले 22 साल से सभी सरकारों ने व्यापक चर्चा की है. सभी संगठनों ने इस पर विमर्श किया है. किसानों के संगठन से लेकर कृषि वैज्ञानिक तक सभी कृषि क्षेत्र में सुधार की मांग करते आए हैं- मोदी

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

तेजी से बदलते परिदृश्य में भारत का किसान असुविधाओं के अभाव में पीछे रह जाए, ये स्वीकार नहीं है- मोदी

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

अब भारत के किसानों को भी आधुनिक सुविधा मिले, इसमें देरी नहीं की जा सकती है- मोदी

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

भारत की कृषि, भारत का किसान अब और पिछड़ेपन में नहीं रह सकता- मोदी

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

भंडारण और कोल्ड स्टोरेज का विशाल नेटवर्क बनाना हमारी प्राथमिकता है- मोदी

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

किसान कितनी भी मेहनत कर ले, फल, सब्जियां और फसल का सही भंडारण न हो तो किसान ही नहीं, पूरे देश का बड़ा नुकसान होता है- पीएम मोदी

calenderIcon 14:03 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसानों को संबोधित कर रहे हैं.