प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को मानवता के लिये सबसे बड़ा खतरा बताया

ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद और जातिवाद का किसी भी जरिए से समर्थन बंद करने की महती जरूरत है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को मानवता के लिये सबसे बड़ा खतरा बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आतंकवाद को मानवता के लिये सबसे बड़ा खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद न सिर्फ बेगुनाहों की हत्या करता है बल्कि आर्थिक विकास और सामाजिक स्थिरता को भी बुरी तरह से प्रभावित करता है. जापान के ओसाका शहर में ब्रिक्स नेताओं की अनौपचारिक बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद और जातिवाद का किसी भी जरिए से समर्थन बंद करने की महती जरूरत है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः जापान, अमेरिका और इंडिया की त्रिशक्‍ति को पीएम नरेंद्र मोदी ने JAI करार दिया

ब्रिक्स नेताओं से की मुलाकात
प्रधानमंत्री जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये ओसाका पहुंचे हैं. उन्होंने ब्राजील का राष्ट्रपति चुने जाने पर जेयर बोल्सोनारो को बधाई दी और ब्रिक्स परिवार में उनका स्वागत किया. ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) नेताओं की मुलाकात के दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रपति चुने जाने पर सिरिल रामफोसा को भी बधाई दी.

यह भी पढ़ेंः आखिर मुस्लिम सांसद नुसरत जहां ने क्यों लगाया सिंदूर, जाने सिंदूर का महत्व

डब्ल्यूटीओ पर दी नसीहत
अपनी टिप्पणी में प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) को मजबूत बनाने, संरक्षणवाद से लड़ने, ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने और साथ मिलकर आतंकवाद से लड़ने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा, 'आज, मैं तीन प्रमुख चुनौतियों पर अपना ध्यान केंद्रित करूंगा. पहली है, वैश्विक अर्थव्यवस्था में अस्थिरता और गिरावट. नियम आधारित बहुपक्षीय वैश्विक व्यापार प्रणाली पर एकपक्षवाद और प्रतिस्पर्धात्मकता का प्रभाव है.' उन्होंने कहा, 'संसाधनों की कमी, आधारभूत ढांचे में निवेश में लगभग 1.3 खरब अमेरिकी डॉलर के निवेश की कमी है.'

यह भी पढ़ेंः G20 में जा रहे इस देश के राष्ट्रपति के काफिले से मिला 39 किलो कोकीन, अधिकारी गिरफ्तार

विकास को समावेशी बनाने पर जोर
प्रधानमंत्री ने कहा कि दूसरी है, विकास को सतत् और समावेशी बनाना. डिजिटलाइजेशन जैसी तेजी से बदलती तकनीकें और जलवायु परिवर्तन मौजूदा और आने वाली पीढ़ियों के लिये चुनौती पेश करती हैं. उन्होंने कहा कि विकास तभी सार्थक है जब यह असमानता घटाए और सशक्तिकरण में योगदान दे.

HIGHLIGHTS

  • आतंकवाद को मानवता का दुश्मन बताया निर्दोषों का हत्यारा करार दिया.
  • वैश्विक समुदाय को प्रधानमंत्री मोदी ने गिनाई तीन चुनौतियां.
  • आतंकवाद-जातिवाद को हर तरह का समर्थन बंद करने का आह्वान.
Terrorism Humanity G-20 Bricks PM modi
      
Advertisment