/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/09/R-34-R-34-49.jpg)
pm modi telephone( Photo Credit : news nation file)
पीएम नरेंद्र मोदी ने सऊदी प्रिंस और पीएम मोहम्मद बिन सलमान से फोन पर बात की है. दोनों देशों के नेताओं ने आपसी सहयोग समेत दुनिया के कई मुद्दों पर बात की है. इस संबंध में पीएम कार्यालय की ओर से जानकारी दी गई है. इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने सूडान से भारतीयों को निकालने में मदद के लिए सऊदी सरकार को धन्यवाद दिया है और इस साल होने वाली हज यात्रा के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं.
प्रधानमंत्री ऑफिस की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है. पीएम ऑफिस ने बताया की पीएम मोदी ने सऊदी प्रिंस बिन सलमान से बात की है. टेलीफोन पर बातचीत के दौरान ने प्रिंस सलमान ने भारत की अध्यक्षता में हो रहे G20 मीटिंग के लिए अपना पूरा सहयोग देने की बात की और जी20 की बैठक के लिए भारत दौरे के लिए काफी उत्साह दिखाया है. वहीं, दूसरी और पीएम मोदी ने सूडान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ट्रांजिट की सुविधा देने के लिए धन्यवाद दिया है. पीएम मोदी ने इसके साथ ही इस होने वाले हज यात्रा के लिए भी प्रिंस सलमान को शुभकामनाएं दी है. टेलिफोन से बात के दौरान दोनों देशों ने आपसी सहयोग और व्यापारिक रिश्ते बढ़ाने के मुद्दे पर भी बात की.
अप्रैल 2023 में अफ्रीकी देश सूडान से भारतीय को निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी चलाया था. भारत ने लगभग 2 से 3 हजार लोगों को भारत वापस लाया था. इस वतन वापसी के दौरान सऊदी अरब ने जेद्दा शहर को ट्रांजिट के रूप में उपयोग करने की मंजूरी दी थी. ये सारी प्रक्रिया विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन के देखरेख में हुआ था. विदेश राज्य मंत्री उस वक्त दुबई में ही बैठे थे और ऑपरेशन की जानकारी ले रहे थे.
भारत इस साल जी20 बैठक की अध्यक्षता कर रहा है. सभी शीर्ष देशों के राष्ट्राध्यक्ष सितम्बर 9 से 10 तक भारत का दौरा करेंगे. ये बैठक दिल्ली में होगी.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us