विवादित बयान देने के लिए पीएम मोदी ने त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब को किया तलब, 2 मई को बुलाया दिल्ली

बिप्लब कुमार देब को मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से राष्ट्रीय राजधानी में दो मई को मुलाकात करने के लिए कहा गया है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
विवादित बयान देने के लिए पीएम मोदी ने त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब को किया तलब, 2 मई को बुलाया दिल्ली

पीएम मोदी ने बिप्लब देब को तलब किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को उनके विवादास्पद बयानों के लिए तलब किया है।

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को कहा कि देब को मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से राष्ट्रीय राजधानी में दो मई को मुलाकात करने के लिए कहा गया है।

देब ने पिछले महीने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उन्होंने कई ऐसे बयान दिए हैं, जिनकी व्यापक आलोचना हुई है।

उन्होंने कहा था कि इंटरनेट और उपग्रह संचार महाभारत युग में मौजूद था। उन्होंने डायना हेडेन के 1997 में विश्व सुंदरी बनने पर भी सवाल उठाया था।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मेकेनिकल इंजीनियरों को सिविल सेवा में नहीं जाना चाहिए, बल्कि सिविल इंजीनियरों को जाना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षित युवाओं को सरकारी नौकरियों के लिए राजनीतिक दलों के चक्कर काटने के बदले पान की दुकान खोलने चाहिए।

उन्होंने युवाओं को डेयरी में करियर बनाने और गाय पालने के लिए भी कहा है।

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को कहा, 'पार्टी के वरिष्ठ नेता देब के बयानों से पैदा हुए विवाद से नाराज हैं। देब कुछ भी बोलते जा रहे हैं। मोदी उनसे बात करेंगे।'

और पढ़ें: गोवा: 6 साल की बच्ची के साथ चार महीने में अलग-अलग जगह हुआ रेप, 3 चौकीदार गिरफ्तार

Source : IANS

delhi BJP Tripura PM modi amit shah Biplab Deb Controversial Statements
      
Advertisment