फिलहाल अयोध्या में राम मंदिर पर अध्यादेश नहीं लाएगी केंद्र सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया साफ

राम मंदिर पर अध्यादेश को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जाएगा, अध्यादेश नहीं लाया जाएगा

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
फिलहाल अयोध्या में राम मंदिर पर अध्यादेश नहीं लाएगी केंद्र सरकार, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया साफ

राम मंदिर पर अध्यादेश नहीं लाएगी केंद्र सरकार, पीएम मोदी ने किया साफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि राम मंदिर पर अध्यादेश नहीं आने वाला है. केंद्र सरकार फिलहाल राम मंदिर पर अध्यादेश नहीं लाने जा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि राम मंदिर पर कोर्ट के फैसले का इंतजार किया जाएगा. 4 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट जब इस मामले को सुनेगा तो जल्द सुनवाई पूरी करने का रास्ता निकलेगा. न्यूज़ एजेंसी एएनआई (ANI) को दिए इंटरव्यू में उन्होंने हिंदू संगठनों के मांग को खारिज करते हुए कहा कि मंदिर बनाने के लिए अध्यादेश फिलहाल नहीं लाया जाएगा.

Advertisment

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम बीजेपी के घोषणापत्र में कह चुके हैं कि कानूनी प्रक्रिया के तहत राम मंदिर मसले का हल निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले कानून प्रक्रिया पूरी होने दीजिए, उसके बाद अध्यादेश के बारे में विचार किया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि तीन तलाक बिल पर भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही अध्यादेश लाया गया था.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि 70 साल में जितनी भी सरकारें आईं उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे को रोकने की भरपूर कोशिश की है. कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वकील इस मुद्दे में बाधा न बनें, बल्कि कानून को अपना काम पूरा करने दे और इसे राजनीतिक मसला न बनाए. उन्होंने कहा कि एक बार कानून प्रक्रिया पूरी हो जाए उसके बाद सरकार की जो भी जिम्मेदारी होगी हम उसको पूरा करने की कोशिश करेंगे.

इसे भी पढ़ें : कांग्रेस की कर्जमाफी लॉलीपॉप जैसी है, जिससे किसानों को भ्रमित किया जा रहा है: पीएम मोदी

बता दें कि राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) , विश्‍व हिन्‍दू परिषद (VHP) के अलावा तमाम हिन्‍दुवादी संगठनों और साधु-संतों ने इस बारे में सरकार से पहल करने की मांग की है. वहीं, सरकार के कुछ मंत्री भी दबे स्‍वर में राम मंदिर के पक्ष में लगातार बयान दे रहे हैं. दूसरी ओर, कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करने की बात कह रही है.

Source : News Nation Bureau

modi interview ram-mandir Modi Government pm modi interview on new year 2019 ani Ram Temple happy new year 2019 PM modi PM Narendra Modi
      
Advertisment