कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि उनको राफेल सौदे में घोटाले की आशंका है। उन्होंने कहा कि संसद में जब लड़ाकू विमान के दाम को लेकर सवाल उठाए गए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबरा गए।
राहुल ने ट्वीट के जरिये कहा, 'राफेल की कीमत के बारे में पूछने पर प्रधानमंत्री घबरा जाते हैं और मुझसे आंख नहीं मिला पाते हैं। इससे निश्चित तौर पर घोटाले की आशंका होती है।'
उन्होंने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की भी आलोचना की और उन पर राफेल सौदे का ब्यौरा पेश करने से मुकरने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, 'हमारी रक्षामंत्री ने कहा कि वह समझौते का ब्यौरा देंगी, मगर अब वह इंकार कर रही हैं। उन्होंने एक बार कहा कि इसमें कुछ कोई गोपनीय नहीं है, फिर उन्होंने कहा कि यह गोपनीय है।'
Our Defence Minister said she would, but now she won’t.
She flip flops between “it’s-not-a-secret” & “it’s-a-BIG-secret”.
The PM squirms when asked about the price of RAFALE and refuses to look me in the eye.
Sure smells like a scam. #RAFALEscam
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 22, 2018
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बहस के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बताया था कि दोनों देशों की सरकारों के बीच कोई गोपनीयता समझौता नहीं हुआ है, जबकि सीतारमण ने कहा कि ऐसा हुआ है।
और पढ़ें: राहुल गांधी 2019 चुनाव में प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे, कांग्रेस ने बजाई रणभेरी: रणदीप सुरजेवाला
Source : IANS