राफेल की कीमत पूछने पर घबरा जाते हैं पीएम मोदी, घोटाले की पूरी आशंका: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि उनको राफेल सौदे में घोटाले की आशंका है। उन्होंने कहा कि संसद में जब लड़ाकू विमान के दाम को लेकर सवाल उठाए गए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबरा गए।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि उनको राफेल सौदे में घोटाले की आशंका है। उन्होंने कहा कि संसद में जब लड़ाकू विमान के दाम को लेकर सवाल उठाए गए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबरा गए।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
राफेल की कीमत पूछने पर घबरा जाते हैं पीएम मोदी, घोटाले की पूरी आशंका: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि उनको राफेल सौदे में घोटाले की आशंका है। उन्होंने कहा कि संसद में जब लड़ाकू विमान के दाम को लेकर सवाल उठाए गए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घबरा गए।

Advertisment

राहुल ने ट्वीट के जरिये कहा, 'राफेल की कीमत के बारे में पूछने पर प्रधानमंत्री घबरा जाते हैं और मुझसे आंख नहीं मिला पाते हैं। इससे निश्चित तौर पर घोटाले की आशंका होती है।'

उन्होंने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण की भी आलोचना की और उन पर राफेल सौदे का ब्यौरा पेश करने से मुकरने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, 'हमारी रक्षामंत्री ने कहा कि वह समझौते का ब्यौरा देंगी, मगर अब वह इंकार कर रही हैं। उन्होंने एक बार कहा कि इसमें कुछ कोई गोपनीय नहीं है, फिर उन्होंने कहा कि यह गोपनीय है।'

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बहस के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से बताया था कि दोनों देशों की सरकारों के बीच कोई गोपनीयता समझौता नहीं हुआ है, जबकि सीतारमण ने कहा कि ऐसा हुआ है।

और पढ़ें: राहुल गांधी 2019 चुनाव में प्रधानमंत्री उम्मीदवार होंगे, कांग्रेस ने बजाई रणभेरी: रणदीप सुरजेवाला

Source : IANS

PM modi Narendra Modi rahul gandhi nirmala-sitharaman Rafale Rafale Deal
Advertisment