1922 डायल करें और सेना को भी दिवाली पर बधाई दें : पीएम मोदी

वाराणसी के DLW ग्राउंड से पीएम मोदी ने लोगों को सेना को भी बधाई देने को कहा।

वाराणसी के DLW ग्राउंड से पीएम मोदी ने लोगों को सेना को भी बधाई देने को कहा।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
1922 डायल करें और सेना को भी दिवाली पर बधाई दें : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के DLW ग्राउंड से कहा कि 'जिस तरह हम अपने जानने वालों को दिवाली की बधाई देते हैं उसी तरह हमें अपनी सेना के जवानों को भी बधाई देनी चाहिए।इस दौरान उन्होंने मोबाइल पर 1922 नंबर से सैनिकों को बधाई देने का तरीका बताया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कई प्रोजक्टस का उद्घाटन भी किया। उन्होंने कहा कि 'हम सिर्फ प्रोजेक्ट की शुरुआत ही नहीं करते बल्कि हम ये भी सुनिश्चित करते हैं कि ये पूरे भी हों।' 

Advertisment

उन्होंने अपने नरेंद्र मोदी ऐप को डाउनलोड कर जवानों को बधाई देने के लिए भी कहा। प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर और फेसबुक से भी लोगों को सेना के जवानों को दिवाली पर बधाई संदेश देने को कहा है। 

HIGHLIGHTS

  • दिवाली पर सेना के जवानों को भेजें बधाई संदेश
  • नरेंद्र मोदी ऐप डाउनलोड कर दें बधाई 
  • हम सिर्फ आधारशिला नहीं रखते, प्रोजेक्ट पूरा भी करते हैं- पीएम मोदी
Narendra Modi varanasi
      
Advertisment