logo-image

पीएम मोदी ने कहा, कर्नाटक में चल रही 10 % वाली सरकार - बिना कमीशन दिए नहीं होता कोई काम

विकास कार्यों में हो रही कथित धांधली का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि एक तरफ जहां भारत सरकार देश को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है वहीं कर्नाटक की सरकार उल्टी गंगा बहा रही है।

Updated on: 04 Feb 2018, 08:44 PM

highlights

  • बेंगलुरू की परिवर्तन रैली में पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला
  • पीएम ने कहा बिना कमीशन दिए कर्नाटक में नहीं होता कोई काम

नई दिल्ली:

दक्षिण के राज्य कर्नाटक में चुनावी शंखनाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी और उसकी 'संस्कृति' को लेकर निशाना साधा।

राजधानी बेंगलुरू में पार्टी की परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ट्रिपल तलाक बिल का विरोध कर रही है और यही काम वह ओबीसी बिल के साथ कर रही है। उन्होंने कहा, 'यह कांग्रेस की संस्कृति है और राज्य की मौजूदा सरकार इसी संस्कृति को आगे बढ़ा रही है।'

विकास कार्यों में हो रही कथित धांधली का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि एक तरफ जहां भारत सरकार देश को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है वहीं कर्नाटक की सरकार 'उल्टी गंगा' बहा रही है।

और पढ़ें: राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एकमात्र विकल्प : कांग्रेस

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। रिपोर्ट आ रही हैं कि वह कई प्रोजेक्ट्स में कमीशन की मांग कर रहे है।'

मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'मुझे बताया गया है कि कर्नाटक सरकार की पहचान 10% वाली सरकार की बनती जा रही है क्योंकि यहां पर कोई काम 10 फीसदी कमीशन दिए बिना नहीं होता।'

पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताते हुए मोदी ने कहा कर्नाटक में अब कांग्रेस के सफाए की 'उल्टी गिनती' शुरू हो चुकी है।

मोदी ने कहा, 'आपका उत्साह यह बताता है कि कर्नाटक में कांग्रेस के सफाए की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कांग्रेस कर्नाटक में बाहरी दरवाजे पर खड़ी है। पार्टी ने यहां पर केवल विनाश किया है।'

उन्होंने कहा, 'दुनिया में इज ऑफ डूइंग बिजनेस की बात की जाती है। हमारी सरकार इज ऑफ लिविंग की बात करती है लेकिन कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के रहते यहां इज ऑफ डूइंग मर्डर की चर्चा होती है। स्थिति यह है कि कर्नाटक सरकार का राजनीतिक विरोध करना भी जान जोखिम में डालने के बराबर है।'

बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले को विरोध की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़े, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।

और पढ़ें: कर्नाटक में PM ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा-कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू