तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह मुस्लिम महिलाओं को समानता देता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है। यह मुस्लिम महिलाओं को समानता देता है और महिला सशक्तीकरण के लिए एक मजबूत कदम है।'
प्रधानमंत्री चुनावी रैली, मन की बात कार्यक्रम और स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में तीन तलाक का जिक्र कर चुके हैं। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के खिलाफ दलील दी है।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने दो के मुकाबले तीन मतों से तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को छह माह के भीतर इस संबंध में कानून बनाने का आदेश दिया है।
और पढ़ें: अमित शाह ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- यह 'न्यू-इंडिया' की ओर बढ़ता कदम है
Source : News Nation Bureau