नागालैंड के तुएनसांग में पीएम मोदी ने विकास के लिए यातायात और तकनीक को मजबूत करने की बात कही है।
एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में बदलाव के लिए ट्रांसपोर्टेशन ज़रूरी है। उन्होंने कहा, 'पूर्वोततर को लेकर मेरा विजन है कि यातायात से ही बदलाव हो सकता है।'
उन्होंने नागालैंड में सरकार बनने के बाद की स्थिति को समझाते हुए कहा, 'हम यह सुनिश्चित करेंगे कि केंद्र सरकार द्वारा जो भी पैसा राज्य के मद में भेजा जा रहा है वह आप तक पहुंचे। तकनीक की मदद से हमलोग कमियों को दूर करेंगे और लोगों का पैसा बर्बाद होने से बचाएंगे।'
उन्होंने कहा कि भारत सरकार 1800 करोड़ रुपये कोहिमा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए खर्च करेगी।
पीएम ने आगे कहा, 'ऊर्जावान युवा, क्रिएटिव महिला, इनोवेटिव किसान नागालैंड की तरक्की में हाथ बताएंगे और राज्य को नई बुलंदियों तक पहुंचाने का काम करेंगे।'
उन्होंने कहा कि नागालैंड के युवाओं के लिए यहां आउटसोर्सिंग और बीपीओ के बहुत अवसर हैं, हम युवाओं को मुद्रा और स्किल इंडिया जैसी योजनाओं के जरिये अपने पैरों पर खड़े करने का काम कर रहे हैं। लेकिन इस बात की बहुत आवश्यकता है कि नगालैंड में एक मजबूत और स्थिर सरकार बने जो राज्य के विकास के लिए काम करे।
और पढ़ें- BJP-AIUDF की लोकप्रियता पर सेना प्रमुख रावत ने कही ये बात, ओवैसी बोले- हक नहीं है
Source : News Nation Bureau