जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीरी नौजवानों को पत्थर की ताकत के मायने बताए। पीएम मोदी ने कहा,' मैं घाटी के नौजवानों को कहना चाहता हूं कि पत्थर की ताकत क्या होती है। एक तरफ कुछ भटके हुए नौजवान पत्थर मारने में लगे हैं तो दूसरी तरफ पत्थर को काटकर कुछ भाग्य बनाने में लगे हैं। उन्होंने यह सुरंग बना दी।'
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर का विकास करके पाकिस्तान को दिखाना है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि यह सुरंग कश्मीर के लिए नए रोजगार के मार्ग खोलेगा। पीएम मोदी ने कहा,'यहां के लोगों को यह समझना होगा कि उनके लिए विकास ही एकमात्र मूलमंत्र है। पिछले 40 सालों से यहां खूनी खेल हो रहा है, जिसका किसी को फायदा नहीं मिला है।'
पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर के युवाओं को आतंकवाद और पर्यटन में एक रास्ता चुनना होगा। हिंदुस्तान से कश्मीर का जुड़ाव केवल रास्तों का नहीं होगा, दिलों का नेटवर्क बनाने वाला है। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सबसे लंबी सड़क सुरंग का उद्घाटन करने पहुंचे थे। करीब 2500 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 9.2 किलोमीटर लंबी नाशरी-चेनानी सुरंग देश की सबसे लंबी सुरंग है।
इसे भी पढ़ें: चेनानी-नाशरी उद्घाटन समारोह में बोले पीएम मोदी,जम्मू कश्मीर के नौजवानों के पास दो रास्ते हैं एक टूरिज्म और दूसरा टेररिज्म
गौरतलब है कि 8 जुलाई को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी मारा गया था जिसके बाद घाटी में हिंसा भड़क गई थी। घाटी के बच्चे व युवा सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी करने लगे थे।
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने कश्मीर के युवाओं को पत्थरबाजी के मायने समझाये
- मोदी ने कहा कुछ नौजवान पत्थर मारने में लगे हैं तो कुछ भाग्य बनाने में लगे हैं
- पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में सबसे लंबी सड़क सुरंग का उद्घाटन करने पहुंचे थे
Source : News Nation Bureau