लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का दावा, एक करोड़ गरीबों को दिया घर, 2022 तक हर गरीब को सौंपेंगे चाभी

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि चार साल पहले तक जहां देश के 40 प्रतिशत घरों में ही टॉयलेट थे आज यह दायरा बढ़कर 90 प्रतिशत से भी अधिक हो गया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी का दावा, एक करोड़ गरीबों को दिया घर, 2022 तक हर गरीब को सौंपेंगे चाभी

मध्य प्रदेश के इंदौर में पहुचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि हमने एक करोड़ लोगों को घर दिया और साल 2022 तक हमारा यह प्रयास है कि हम हर गरीबों को घर की चाभी सौंप दें। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि चार साल पहले तक जहां देश के 40 प्रतिशत घरों में ही टॉयलेट थे आज यह दायरा बढ़कर 90 प्रतिशत से भी अधिक हो गया है।

Advertisment

इस संबोधन के दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन भी मौजूद थे।

देश भर में जारी स्वच्छता अभियान को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि हम जिस इंदौर शहर में जुटे हैं, ये तो स्वच्छता के इस आंदोलन का अगुवा है। इंदौर निरंतर स्वच्छता के पैमाने पर देशभर में नंबर एक रहा है। इंदौर ही नहीं भोपाल ने भी इस बार कमाल किया है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान शुरु भले ही सरकार ने किया हो, लेकिन आज इस अभियान को देश की 125 करोड़ जनता चला रही है। गांव-गांव, गली-गली में स्वच्छता के प्रति एक अभूतपूर्व आग्रह पैदा हुआ है।

Source : News Nation Bureau

PM modi Indore ashara mubaraka Poor People
      
Advertisment