Advertisment

कर्नाटक में चुनावी शंखनाद के साथ नरेन्द्र मोदी ने बताया अपनी सरकार का यह 'TOP' फॉर्मूला

कर्नाटक में मोदी ने कहा कि 'TOP' प्राथमिकता का मतलब टमाटर, प्याज और आलू से है। मोदी ने कहा, 'जो लोग सब्जियों और फलों को उगा रहें हैं वे हमारी शीर्ष प्राथमिकता में हैं।'

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
कर्नाटक में चुनावी शंखनाद के साथ नरेन्द्र मोदी ने बताया अपनी सरकार का यह 'TOP' फॉर्मूला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

कर्नाटक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए चुनावी शंखनाद कर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरू में उनके नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार की प्रमुख (TOP) प्राथमिकता को फिर से परिभाषित किया।

जनसभा में मोदी ने कहा कि 'TOP' प्राथमिकता का मतलब टमाटर, प्याज और आलू से है। मोदी ने कहा, 'जो लोग सब्जियों और फलों को उगा रहें हैं वे हमारी शीर्ष प्राथमिकता में हैं।'

मोदी ने कहा, 'जब मैं कहता हूं कि टीओपी तो मेरा मतलब होता है कि आप देश के किसी भी हिस्से में जाएंगे तो तीन सब्जियां टमाटर, प्याज और आलू सबसे ज्यादा दिखती है। इसलिए इसे मैं शीर्ष (टॉप) प्राथमिकता कहता हूं।'

उन्होंने कहा, 'इन शीर्ष प्राथमिकताओं को देखते हुए और इसे उगाने वाले किसानों की जीवन स्थिति को सुधारने के लिए हमारी सरकार ने बजट में 'ऑपरेशन ग्रीन' की घोषणा की है।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह से अमूल ने किसानों के आय को बढ़ाने का काम किया है उसी तरह सब्जी उगाने वाले किसानों के लिए ऑपरेशन ग्रीन लाभकारी साबित होगा।

उन्होंने राज्य के किसानों को आश्वासन दिया कि राज्य के बीजेपी अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा विधानसभा चुनाव के बाद अगर मुख्यमंत्री बन जाते हैं तो कर्नाटक में सिंचाई व्यवस्था को सुधारने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का अलग अनुदान राशि देंगे।

इसके अलावा पीएम मोदी ने राज्य के कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा, 'मुझे बताया गया है कि कर्नाटक सरकार की पहचान 10% वाली सरकार की बनती जा रही है क्योंकि यहां पर कोई काम 10 फीसदी कमीशन दिए बिना नहीं होता।'

और पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, कर्नाटक में चल रही 10 % वाली सरकार - बिना कमीशन दिए नहीं होता कोई काम

Source : News Nation Bureau

Karnataka Bengaluru top BJP Narendra Modi farmers PM modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment