logo-image

कोरोना महामारी को मिलकर देंगे मात, पीएम मोदी ने इसके साथ कही और भी बड़ी बातें

पीएम मोदी ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. कृप्या उचित सावधानी बरतते रहिए. हम सब मिलकर निश्चित रूप से कोरोना महामारी को मिलकर हराएंगे.'

Updated on: 18 Apr 2020, 07:52 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग की कमान पीएम मोदी (PM Modi) ने थाम रखी है. उनके साथ पूरा देश खड़ा है. हालांकि हाल में कुछ घटनाएं ऐसी हुई जिसकी वजह से कोरोना के खिलाफ युद्ध में थोड़ा झटका लगा. महाराष्ट्र में प्रवासी मजदूरों का एक साथ रोड पर उतर आना. सूरत में मजदूरों का हंगामा करना थोड़ी सी चिंता का सबब बन गया. केंद्र और राज्य सरकार के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. पीएम मोदी ने एक बार फिर से आज कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है.

रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'घबराने की जरूरत नहीं है. कृप्या उचित सावधानी बरतते रहिए. हम सब मिलकर निश्चित रूप से कोरोना महामारी को मिलकर हराएंगे.'

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि हर जरूरतमंद को अनाज मिलेगा. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'देश भर में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 17 अप्रैल को एफसीआई ने 71 रेल रैक के जरिए 1.99 एलएमटी खाद्यान्न लोड और 64 रैक से 1.80 एलएमटी खाद्यान्न अनलोड किया. राज्यों ने मुफ्त वितरण हेतु अबतक 29.90 एलएमटी खाद्यान्न का उठाव किया है.

इसे भी पढ़ें:मोदी सरकार ने चीन से भारतीय कंपनियों को बचाने के लिए FDI के नियमों में किए ये बदलाव

पीएम मोदी ने विभिन्न मंत्रालयों की तारीफ की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोविड-19 (COVID-19) के खिलाफ लड़ाई और लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान लोगों की मदद के लिये विभिन्न मंत्रालयों के प्रयासों की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि मानवता निश्चित रूप से कोरोना वायरस महामारी से उबर आयेगी.

और पढ़ें:देश भर में 14,378 कोरोना के मरीज, 480 लोगों की मौत : स्वास्थ्य मंत्रालय

 मानवता निश्चित रूप से इस महामारी से उबर आयेगी

स्विटजरलैंड में भारतीय दूतावास के ट्वीट को पुन: जारी करते हुए मोदी ने लिखा, ‘दुनिया कोविड-19 के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ रही है. मानवता निश्चित रूप से इस महामारी से उबर आयेगी .’ स्विटजरलैंड में भारतीय दूतावास के ट्वीट में कहा गया है कि, ‘1000 मीटर से बड़े आकार का भारतीय तिरंगा स्विटजरलैंड के जरमैट में मैटरहार्न पर्वत पर प्रदर्शित हुआ जो कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सभी भारतीयों के साथ एकजुटता के लिये है. इस भावना के लिये धन्यवाद जरमैट पर्यटन .’

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय रेलवे की टीम पर गर्व है

प्रधानमंत्री ने विभिन्न मंत्रालयों और मंत्रिमंडल में अपने सहयोगियों के ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की कि वे किस प्रकार से लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद का प्रयास कर रहे हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्वीट का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, ‘ भारतीय रेलवे की टीम पर गर्व है. इस महत्वपूर्ण घड़ी में वे लगातार हमारे नागरिकों की मदद कर रहे हैं .’