पीएम मोदी ने आदिवासी नायक की जयंती पर कहा, बिरसा मुंडा का योगदान हमेशा रहेगा याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर एक संदेश ट्वीट किया. मोदी ने बिरसा मुंडा को याद करते हुए अपने संदेश में लिखा,

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
PM Modi inaugurates Birsa Munda museum in Ranchi

PM Modi inaugurates Birsa Munda museum in Ranchi ( Photo Credit : ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सोमवार को आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की याद में झारखंड की राजधानी रांची में एक संग्रहालय का उद्घाटन किया. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी दी. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि मुंडा ने जनजातियों के अधिकारों की रक्षा और आजादी की लड़ाई को गति देने के लिए हमेशा संघर्ष किया. देश के लिए उनका योगदान हमेशा यादगार रहेगा. प्रधानमंत्री ने कहा, सरकार ने घोषणा की है कि मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : PM मोदी को रास आया केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का डांस .. अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया वीडियो

जनजातीय गौरव दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, जनजातीय गौरव दिवस पर अटल बिहारी वाजपेयी की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण झारखंड अस्तित्व में आया. उन्होंने ही अलग जनजातीय मामलों का मंत्रालय बनाया था और जनजातीय हितों को राष्ट्र की नीतियों से जोड़ा था. आज झारखंड स्थापना दिवस पर मैं भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देता हूं. पीएम मोदी ने कहा, मैंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा आदिवासी भाइयों और बहनों और बच्चों के साथ बिताया है. मैं उनके सुख-दुख, दैनिक जीवन और उनके जीवन की आवश्यकताओं का साक्षी रहा हूं. इसलिए, आज का दिन मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक भावनात्मक दिन भी है.

पीएम ने कहा, बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष किया 

पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड के रांची में भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय का भी उद्घाटन  किया. इस खास मौके पर पीएम ने कहा कि 1875 में अविभाजित बिहार के आदिवासी क्षेत्र में जन्मे बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन और धर्मांतरण गतिविधियों के खिलाफ आदिवासियों को लामबंद किया और 1900 में रांची जेल में उनकी मृत्यु हो गई. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि भगवान बिरसा मुंडा को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. वे स्वतंत्रता आंदोलन को तेज धार देने के साथ-साथ आदिवासी समाज के हितों की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रहे. देश के लिए उनका योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा. इसके अलावा उन्होंने झारखंड के सभी निवासियों को राज्य स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कामना करते हुए कहा कि अपनी विशिष्ट संस्कृति के साथ ऐतिहासिक पहचान रखने वाली भगवान बिरसा मुंडा की यह धरती विकास यात्रा में आगे बढ़े. 

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रांची में संग्रहालय का उद्घाटन किया
  • उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
  • पीएम मोदी ने कहा, लंबे समय तक आदिवासी भाइयों और बहनों और बच्चों के साथ बिताया
memorable पीएम मोदी contribution pays tribute PM modi श्रद्धांजलि रांची Ranchi Narendra Modi Birth Anniversary संग्राहालय जयंती नरेंद्र मोदी म्यूजियम Museum यादगार inauguration योगदान Birsa Munda
      
Advertisment