लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक साक्षात्कार में चुनावी बॉन्ड के साथ तमाम मुद्दों पर खुलकर अपना मत रखा. इस दौरान उन्होंने अपने 2047 के विजन पर चर्चा की. इसके साथ एलन मस्क से होने वाली मुलाकात को लेकर आगे की रणनीति बताई. न्यूज एजेंसी एएनआई के इंटरव्यू में पीएम मोदी इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोलते हुए नजर आए. उन्होंने कहा 'बॉन्ड के कारण आपको पैसे का पता चल पाया है. किस कंपनी ने दिया कहां दिया और इसलिए मैं यह कहता हूं कि वे (विपक्ष) कब सोचेंगे. ईमानदारी से कहूं तो हर किसी को इसका पछतावा होगा.' पीएम मोदी ने कहा, 'मैं अपने देश को मजबूत बनाना चाहता हूं, देश मजबूत होगा को हर कोई मजबूत होगा'. उन्होंने कहा ' चुनाव में जाने से पहले 100 दिन का प्लान तैयार कर लिया गया है. मुझे अभी भी बहुत कुछ करना है. पीएम मोदी ने कहा, मेरे अभी तक के काम सिर्फ ट्रेलर हैं, कांग्रेस से हमारे कामों की कोई तुलना नहीं हो सकती है.'
यह पूछे जाने पर क्या हम भारत में टेस्ला कारें बनते देखेंगे. इस पर पीएम मोदी ने कहा, “एलोन मस्क मोदी के समर्थक हैं. यह एक बात है, लेकिन मूल रूप से वह भारत समर्थक हैं.” साक्षात्कार में यह पूछा गया कि आपने कई बार कहा है कि 2024 आपका लक्ष्य नहीं है, बल्कि 2047 आपका लक्ष्य है. 2047 तक क्या कुछ होना है? इसपर पीएम ने कहा,‘ गति भी बढ़ानी है और स्केल भी बढ़ाना है. देश के सामने आवर है. एक कांग्रेस सरकार का मॉडल और एक भाजपा सरकार का मॉडल है. उनका पांच छह दशक का काम, वहीं मेरा सिर्फ 10 साल का काम है.’
मैं जो कहता हूं वह करता हूं: मोदी
पीएम मोदी ने मोदी की गारंटी को लेकर कहा, 'कुछ नेता आजकल कह रहे हैं कि मैं एक झटके में गरीबी हटा दूंगा, तो मुझे लगता है कि ये क्या कह रहे हैं. मैं मानता हूं कि नेताओं को जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि वे जो बोल रहे हैं वे करेंगे. मैं जो कहता हूं वह करता हूं, इसीलिए मेरी बात पर लोगों को भरोसा है. मैने कहा था कि 370 हटाऊंगा, पार्टी का ये वादा था, सब पक्के मन से लगे हुए थे, मुझे मौका मिला, मैंने हिम्मत दिखाई और कर दिया'.
15 से 20 लाख लोगों ने इनपुट दिया
पीएम मोदी ने कहा, 'मैं दो साल पहले से 2047 के विजन पर काम कर रहा था. इसके लिए मैंने देशभर से सुझाव मांगे कि वह आने वाले 25 सालों में देश को किस तरह से देखना चाहते हैं. 15 से 20 लाख लोगों ने इनपुट दिया. इस काम में AI की मदद ली गई. हर विभाग में अफसरों की एक टीम बनाई और मैंने उनके साथ प्रजेंटेशन देखे. मैं इसके बारे में यह नहीं बताना चाहता हूं क्योंकि आचार संहिता जारी है. जो मैंने विजन तैयार किया है, इसमें मेरी किसी तरह की बापौती नहीं है. ये 15 से 20 लाख लोगों का विजन है. इसे मैंने डॉक्यूमेंट के तौर पर तैयार किया है. चुनाव होने के बाद इसे सभी राज्य में भेजा जाएगा. इसके बाद मैं नीति आयोग के साथ बैठक करूंगा.'
पीएम मोदी ने कहा ' 2019 में भी मैं 100 दिन के काम को लेकर चुनाव में गया था. आर्टिकल 370, तीन तलाक समेत कई काम मैने कर दिए थे. मैं हमेशा पहले से ही प्लानिंंग लेकर चलता हूं कि सरकार में आने के अगले 100 दिन क्या काम करना है.' पीएम मोदी ने 2047 तक के विजन के बारे में जानकारी दी कि,”मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं…किसी को डरने की जरूरत नहीं है. मेरे फैसले किसी को डराने या किसी को कमतर करने के लिए नहीं होते हैं. ये देश के समग्र विकास के लिए बनाए जाते हैं”
सिर्फ देश पर ही फोकस होना जरूरी: पीएम
पीएम ने कहा, 'उनके निर्णय हमेशा से सर्वांगीण विकास के लिए जाते हैं. मैं नहीं मानता कि मैंने सब कुछ कर लिया, मैंने ज्यादा से ज्यादा करने का प्रयास किया. बहुत कुछ किया है, मगर अभी बहुत करना बाकी है. जब देशवासी देश चलाने की जिम्मेदारी देते हैं तो सिर्फ देश पर ही फोकस होना जरूरी है. पहले के राजनीतिक दल परिवार और परिवार की जड़ों को संभालने में ताकत देते थे. मैं देश को मजबूत करने में लगा हूं. पीएम मोदी ने कहा कि 2047 में आजादी के 100 साल पूरे होने वाले है. यह एक प्रेरणा है, आजादी के 100 साल के लिए हर किसी को अपना लक्ष्य तय करना होगा. 2024 चुनावी वर्ष है. यह एक बहुत बड़ा महापर्व है, इसे उत्सव के तौर लेना चाहिए.'
Source : News Nation Bureau