अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में भारत के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. 2022 में भारत में G-20 सम्मेलन का आयोजन होगा. 75वीं स्वतंत्रता दिवस पर भारत जी20 सम्मेलन की मेजबानी करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने कहा कि 2022 में जी-20 की प्रस्तावित मेजबानी कर रहे इटली से हमने विनती की थी, जिसे इटली ने मान लिया है, अब 2021 के बजाय भारत में जी-20 सम्मेलन का आयोजन 2022 में होगा. इसके लिए मैं सभी देशों का शुक्रगुजार हूं और विश्व के सभी देशों को 2022 में भारत आने के लिए आमंत्रित करता हूं.
PM Modi at #G20Summit: It's India's 75th Independence Day in 2022 & we had requested Italy if we can get '22 instead of '21 (for hosting G20 summit).They accepted our request, others accepted it too.I'm grateful & I invite leadership from across the world to come to India in 2022 pic.twitter.com/5vl6yFe2HP
— ANI (@ANI) December 1, 2018
जी20 सम्मलेन के इतर प्रधानमंत्री मोदी कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर आपसी भेंट के दौरान विविध क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. उन्होने कहा कि वुहान सम्मेलन के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में स्पष्ट सुधार हुआ है.
इसे भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा होंगे गणतंत्र दिवस 2019 के मुख्य अतिथि, पीएम मोदी का निमंत्रण स्वीकार किया
वहीं पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों से मुलाकात की. दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर अनौपचारिक बातचीत हुई.
Prime Minister Narendra Modi held a meeting with French President Emmanuel Macron, on the sidelines of #G20Summit in Buenos Aires, #Argentina. pic.twitter.com/fTrTG4Fkma
— ANI (@ANI) December 1, 2018
इसके साथ ही पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मुलाकात की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से मिलकर खुशी हुई. ऐसे समय में जब भारत महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है यह हमारा सम्मान होगा कि 2019 गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा का स्वागत करें. दक्षिण अफ्रीका के साथ बापू का गहरा संबंध सभी जानते हैं.'
ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी पीएम मोदी ने अनौपचारिक बैठक की.
Source : News Nation Bureau