'नमस्ते ट्रंप' के कार्यक्रम में PM मोदी बोले- मोटेरा स्टेडियम में बना नया इतिहास, जानें भाषण की 7 बड़ी बातें

कार्य़क्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. राष्ट्रगान के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका के बीच मजबूत रिश्ते का जिक्र किया.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
'नमस्ते ट्रंप' के कार्यक्रम में PM मोदी बोले- मोटेरा स्टेडियम में बना नया इतिहास, जानें भाषण की 7 बड़ी बातें

डोनाल्ड ट्रंप( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया और इवांका ट्रंप अहदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में पहुंच गए हैं. पीएम मोदी भी स्टेडियम में उपस्थित हैं. पीएम मोदी, मेलानिया ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप मंच पर मौजूद हैं. कार्य़क्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई. राष्ट्रगान के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत-अमेरिका के बीच मजबूत रिश्ते का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप पूरे भारत का मित्र है.

Advertisment

1. कार्यक्रम शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने ट्रंप को जादू की झप्पी दी

2. पीएम मोदी ने कहा कि आज इस मंच से हर भारतीय और पूरी दुनिया ट्रंप को सुनना चाहती है.

3. पीएम मोदी ने कहा कि ट्रंप काफी बड़ा सोचते हैं.

4. पीएम मोदी ने कहा कि इस दौरे की वजह से दोनों देशों के रिश्ते और भी मजबूत हो गए हैं.

5. पीएम मोदी ने कहा कि इस कार्यक्रम का नाम नमस्ते ट्रंप है. इसका मतलब काफी गहरा है. ये नाम संस्कृत से लिया गया है. इतने भव्य समारोह के लिए मैं अपने राज्य के लोगों का अभिनंदन कर रहा हूं.

6. पीएम मोदी ने कहा कि ये पूरा माहौल, आसमान तक गूंजती आवाज, एयरपोर्ट से यहां तक सफर हर तरफ भारत की विविधता दिखाई दे रही है.

7. पीएम मोदी ने कहा कि आज मोटेरा स्टेडियम में नया इतिहास बन रहा है.

Source : News Nation Bureau

melania trump Donald Trump America Namastey Trump PM modi
      
Advertisment