बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह में बोले PM मोदी, लोकतंत्र की जननी है हमारा भारत

अपने कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने एक स्मारक स्तंभ का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने 'कल्पतरु' का एक पौधा लगाया और एक गेस्ट हाउस और एक पुस्तकालय की आधारशिला रखी.

author-image
Vijay Shankar
New Update
PM Naredra Modi

PM Naredra Modi ( Photo Credit : ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि भारत "सभी लोकतंत्रों की जननी" है, जो वैशाली (Vaishali) जैसे प्राचीन गणराज्यों की विरासत पर आधारित है और एक परिपक्व लोकतंत्र बनने की दिशा में देश की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया. PM मोदी ने यहां बिहार विधानसभा (Bihar vidhan sabha) के शताब्दी समारोह के अवसर पर आयोजित एक समारोह में यह टिप्पणी की. अपने कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी (PM Modi) ने एक स्मारक स्तंभ का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने 'कल्पतरु' का एक पौधा लगाया और एक गेस्ट हाउस और एक पुस्तकालय की आधारशिला रखी.

Advertisment

ये भी पढ़ें : यूपी में ओवैसी को झटका, AIMIM के कार्यकर्ता सामूहिक इस्तीफा देने को तैयार

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, "भारत एक लोकतंत्र (Democracy) है क्योंकि हम सामंजस्य में विश्वास करते हैं. हमें अक्सर कहा जाता है कि भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मैं चाहता हूं कि देशवासी यह याद रखें कि हम केवल सबसे बड़े नहीं हैं, भारत सभी लोकतंत्रों की जननी है." "बिहार की विधानसभा का दौरा करने वाले पहले प्रधानमंत्री" के रूप में उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार राज्य वैशाली का घर था, जिसे दुनिया का सबसे पुराना गणराज्य कहा जाता है. 
मोदी ने महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह जैसे आयोजनों को याद करते हुए कहा, "कई लोग कहते हैं कि भारत में लोकतंत्र पश्चिमी प्रभाव के कारण आया. ऐसा करके वे बिहार की विरासत को कमजोर करते हैं. "

पीएम ने कहा, "यह महज संयोग नहीं है कि विधानसभा परिसर का शताब्दी समारोह आजादी के अमृत महोत्सव (75वीं वर्षगांठ) के साथ-साथ आयोजित किया जा रहा है." प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार वासियों का दुनिया में डंका बजता रहना चाहिए. पालि में मौजूद ऐतिहासिक दस्तावेज़ भी इसका प्रमाण हैं. बिहार का इतिहास न कोई मिटा सकता है न कोई छिपा सकता है. इसलिए मैं समझता हूँ की यह इमारत आज भी हमारे नमन का हकदार है. इस भवन से बिहार की चेतना जुड़ी हुई जिसने गुलामी में भी अपने जनतांत्रिक मूल्यों को खत्म नहीं होने दिया. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लिए यह कर्तव्यों की सदी है.  अगले 25 साल देश के लिए कर्तव्य पथ पर चलने का समय है. कर्तव्य भाव से खुद को समर्पित करने का समय है. हमें खुद को कर्तव्य की कसौटी पर कसना होगा, कर्तव्य की पराकाष्ठा को पार करना होगा.

पीएम मोदी (PM Modi) ने यह भी कहा कि राष्ट्र "एक परिपक्व लोकतंत्र बनने की राह पर है" जो "संसद और राज्य विधानसभाओं के अंदर सांसदों की बेहतर उपस्थिति" और "अप्रचलित कानूनों को त्यागने" से स्पष्ट है. मोदी ने राज्य विधानसभा के "शानदार अतीत" की भी बात की, जो देश में पहली बार जमींदारी उन्मूलन कानून और पंचायतों में महिलाओं के लिए आरक्षण लाने वाला देश बन गया. पीएम के संबोधन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish kumar), विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव कार्यक्रम को संबोधित किया. 

Modi in Patna PM modi in deoghar Narendra Modi Bihar Assembly Narendra Modi Patna PM Modi Jha Modi in bihar Narendar Modi Bihar narendra modi bihar visit PM Modi in Jharkhand Narendra Modi News Narendra Modi Deoghar Visit Modi Patna Visit PM Narendra Modi
      
Advertisment