/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/04/78-PmModiroadshow.jpg)
वाराणसी में प्रधानमंत्री का रोड शो
उत्तर प्रदेश के आखिरी चरण के चुनाव के पहले प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी में किया गया रोड शो विवादों के घेरे में आ गया है। स्थानीय प्रशासन से अनुमति लिए बिना रोड शो किए जाने की विपक्षी दलों की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए वाराणसी के डीएम से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।
चुनाव आयोग से वाराणसी के डीएम से पूछा है कि क्या प्रधानमंत्री के रोड शो के लिए पहले से इजाजत ली गई थी या नहीं? विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा था कि स्थानीय प्रशासन की इजाजत के बगैर वाराणसी में प्रधानमंत्री का रोड शो किया गया।
इस बीच समाजवादी पार्टी ने भी प्रधानमंत्री मोदी के शो को आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, 'प्रधानमंत्री का बनारस यूनिवर्सिटी से काशी विश्वनाश का रोडशो आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।'
चौधरी ने कहा, 'बीजेपी मर्यादाओं का पालन नहीं करना चाहती। बीजेपी संवैधानिक हकों का दुरूपयोग कर रही है।'
Lucknow: PM Modi ka Banaras Hindu University se Kashi Vishwanath ka roadshow aachaarsanhita ka khula ulhangan hai: Rajendra Choudhary, SP pic.twitter.com/f4aawCOzYp
— ANI UP (@ANINewsUP) March 4, 2017
और पढ़ें: राज्य की 7 जिलों की 49 साटों के लिये मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 49% हुई वोटिंग
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश के आखिरी चरण के चुनाव के पहले प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी में किया गया रोड शो विवादों के घेरे में आ गया है
- विपक्षी दलों की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए वाराणसी के डीएम से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है
Source : News State Buraeu