PM मोदी ने की समीक्षा बैठक, कई महत्वपूर्ण योजनाओं का ऐलान संभव

प्रधानमंत्री मोदी ने सस्ती दवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए भारत में जन औषधि केंद्रों की संख्या मौजूदा 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की भी बात कही थी. प्रधानमंत्री ने इस विस्तार के लिए कार्यान्वयन रणनीति की समीक्षा की

प्रधानमंत्री मोदी ने सस्ती दवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए भारत में जन औषधि केंद्रों की संख्या मौजूदा 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की भी बात कही थी. प्रधानमंत्री ने इस विस्तार के लिए कार्यान्वयन रणनीति की समीक्षा की

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Narendra Modi

Narendra Modi( Photo Credit : ANI)

प्रधानमंत्री मोदी ने सस्ती दवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए भारत में जन औषधि केंद्रों की संख्या मौजूदा 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की भी बात कही थी. प्रधानमंत्री ने इस विस्तार के लिए कार्यान्वयन रणनीति की समीक्षा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण के आधार पर लागू की जाने वाली योजनाओं पर हुई प्रगति पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. PM ने SHG या आंगनबाड़ियों से जुड़ी 2 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने की बात कही थी.

Advertisment

उन्होंने इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योजनाबद्ध विभिन्न आजीविका हस्तक्षेपों का जायजा लिया। अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में, PM ने 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों को कृषि और संबंधित उद्देश्यों के लिए ड्रोन से लैस करने की बात कही थी. PM को इसे लागू करने की योजनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया, जिसमें महिला SHG के प्रशिक्षण से लेकर गतिविधि की निगरानी तक शामिल है.

 इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियन गेम्स में शामिल हुई भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत की.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "हमारे एशियन गेम्स के दल, उनके कोचों और सहयोगी स्टाफ के साथ बेहद खास मुलाकात की झलकियां. प्रत्येक एथलीट की अटूट भावना, समर्पण और अनगिनत घंटों की कड़ी मेहनत प्रेरणादायक है. हमारे एथलीट्स की उपलब्धियों ने न केवल भारत का गौरव बढ़ाया है बल्कि लाखों लोगों को प्रेरित किया है. भारत को उन पर सदैव गर्व है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Narendra Modi
      
Advertisment