logo-image

नई संसद भवन में चल रहे कामकाज का PM Modi ने लिया जायजा, कर्मियों से की बातचीत

पीएम मोदी ने गुरुवार देर शाम नए संसद भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने संसद के दोनों सदनों में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान निर्माण में लगे श्रमिकों से भी बातचीत की.

Updated on: 30 Mar 2023, 09:35 PM

नई दिल्ली:

PM Modi New Parliament Building Visit: पीएम मोदी ने गुरुवार देर शाम नए संसद भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने संसद के दोनों सदनों में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान निर्माण में लगे श्रमिकों से भी बातचीत की. पीएम के साथ लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मौजूद थे. पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नई दिल्ली के एक कार्यक्रम में नए संसद भवन की आधारशिला रखी. इस कार्यक्रम में कई राजनीतिक दलों के नेताओं, कैबिनेट मंत्रियो और विभिन्न देशों के राजदूतों ने हिस्सा लिया था. नए भवन की अक्टूबर 2023 तक संसद के शीतकालीन सत्र को पूरा होने उम्मीद है. नई संसद का क्षेत्रफल 64,500 वर्ग मीटर है.