logo-image

73वें स्‍वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने इस शब्‍द को सबसे ज्‍यादा दुहराया

भारत के 73वें स्‍वतंत्रता दिवस (73th Independence Day)पर लालकिले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने करीब 92 मिनट तक भाषण दिया.

Updated on: 15 Aug 2019, 05:59 PM

नई दिल्‍ली:

भारत के 73वें स्‍वतंत्रता दिवस (73th Independence Day)पर लालकिले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने करीब 92 मिनट तक भाषण दिया. इस 92 मिनट में नागरिक' शब्द का 47 बार, 'स्वतंत्रता' (30) और 'पानी' (24) शब्दों का उन्होंने जिक्र किया. और प्रधानमंत्रियों की तरह उन्‍होंने पाकिस्‍तान (Pakistan)को कोई चेतावनी नहीं दी. उन्‍होंने तुच्‍छ पाकिस्‍तान (Pakistan) का नाम तक नहीं लिया. दूसरी ओर, पाकिस्‍तान (Pakistan)भारत, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)और बीजेपी से इस कदर भयभीत है कि इमरान खान ने अपनी स्‍पीच में नरेंद्र मोदी... नरेंद्र मोदी... नरेंद्र मोदी... जपता रहा.

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लालकिले की प्राचीर से लगातार छठी बार न के वल तिरंगा फहराया बल्‍कि उन्‍होंने ने जनसंख्‍या विस्‍फोट पर चिंता जताई और तीनों सेनाओं के सेनापति चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी CDS का पद सृजित करने का बड़ा ऐलान भी कर दिया. पीएम मोदी का दूसरे कार्यकाल का पहला स्वतंत्रता दिवस भाषण था. इसमें उन्‍होंने सबसे ज्यादा बार 'नागरिक' शब्द का 47 बार इस्तेमाल किया.

यह भी पढ़ेंः लाल किले पर इस बार पीएम मोदी जिस कार से पहुंचे, क्‍या जानते हैं उसकी खासियत

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने अपने पहले कार्यकाल के सभी स्वतंत्रता दिवस भाषणों में 'गरीब' शब्द का इस्तेमाल 110 बार हुआ. पहले कार्यकाल के मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषणों में 'गरीब' के बाद किसान (67), आजादी (60), 'विकास' (51), 'युवा' (45), 'गांव' (39) 'महिला' (31) और 'भ्रष्टाचार' (28) का उल्‍लेख किया. मोदी के पहले कार्यकाल के स्वतंत्रता दिवस भाषणों में 'अर्थव्यवस्था' (21), 'आर्थिक' (25), 'नौकरियां' (24) और 'रोजगार' (22) का जिक्र हुआ.

यह भी पढ़ेंः अभिनंदन की सहयोगी मिंटी अग्रवाल की जुबानी सुनें शौर्य की कहानी

पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में उन्होंने सबसे ज्यादा 'नागरिक' शब्द का 47 बार इस्तेमाल किया. इसके बाद 'स्वतंत्रता' (30), 'पानी' (24), 'गरीब' (17), 'आतंकवाद' (16), 'अर्थव्यवस्था' (15) 'अनुच्छेद 370' (14) और 'पर्यटन' (13) का जिक्र आया.