प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 नवंबर को नोटबंदी के फैसले से जहां एक ओर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं दूसरी ओर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इसे लेकर 24 घंटे के अंदर रिकॉर्ड 650,000 ट्वीट हुए। फॉलोअर की बात करें, तो इस साल 2.52 करोड़ फॉलोअर के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीर्ष पर रहे। केवल इस साल ही उनके 88 लाख फॉलोअर बने।
साल 2016 में नोटबंदी ट्विटर के लिये बेहद यादगार पल रहा। प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद भी कई सप्ताह तक लाखों ट्वीट हुए और अभी भी हो रहे हैं। ट्विटर ने मंगलवार को यह घोषणा की। वहीं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के समर्थन में विराट कोहली का ट्वीट साल 2016 का 'गोल्डन ट्वीट' है।
ये भी पढ़ें, पीएम मोदी टाइम्स परसन ऑफ द ईयर चुने गए
महिला खिलाड़ी पी.वी.सिंधु, साक्षी मलिक और दीपा कर्माकर ने ट्विटर पर रियो ओलंपिक 2016 में लाखों लोगों का दिल जीता। इस साल शीर्ष 10 में से कुल सात हैशटैग रियो ओलंपिक, वर्ल्ड कप टी20, स्पोर्ट्स से संबंधित थे।
सरकार का महत्वाकांक्षी 'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम भी इस साल के लोकप्रिय हैशटैग में से एक था। मोदी के बाद बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के 2.38 करोड़ फॉलोवर, शाहरुख खान के 2.24 करोड़ फॉलोवर हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित करने वाली प्रियंका चोपड़ा के 1.57 करोड़ फॉलोवर हैं।
ये भी पढ़ें, सुब्रहमण्यम स्वामी ने कहा आने वाले समय में एआईएडीएमके का हो सकता है विभाजन
ट्विटर ने कहा, 'गणतंत्र दिवस के दिन ट्विटर पर आकर तमिल सुपरस्टार कमल हासन ने अपने प्रशंसकों को बेशकीमती तोहफा दिया।' मात्र 24 घंटों के भीतर कमल के 30,000 फॉलोवर हो गए।
HIGHLIGHTS
- 2016 में नोटबंदी ट्विटर के लिये बेहद यादगार पल रहा
- इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2.52 करोड़ फॉलोअर रहे
Source : IANS