/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/18/pm-55.jpg)
PM Modi( Photo Credit : File Pic)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट और दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक जारी की. डिजाइन के घटकों में राम मंदिर, चौपाई 'मंगल भवन अमंगल हारी', सूर्य, सरयू नदी और मंदिर के आसपास की मूर्तियां शामिल हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पोस्टल स्टैंप का कार्य हम सभी जानते हैं लेकिन पोस्टल स्टैंप एक और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. पोस्टल स्टैंप इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी होते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर, जनजीवन प्रभावित
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "Today, I got the opportunity to join another event organised by Shri Ram Mandir Pran Pratishtha Abhiyan. Today, 6 Commemorative Postage Stamps on Shri Ram Janmbhoomi Mandir and an album of stamps issued on Lord Ram around the world have… https://t.co/cgSOT6MGZypic.twitter.com/QmdB0PrGrL
— ANI (@ANI) January 18, 2024
जानें क्या बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब आप किसी डाक टिकट को जारी करते हैं और जब कोई इसे किसी को भेजता है तो वह सिर्फ पत्र या सामान नहीं भेजता वे सहज रूप से इतिहास के किसी अंश को भी किसी दूसरे तक पहुंचा देता है. ये टिकट केवल कागज का टुकड़ा नहीं है, ये टिकट केवल कोई कला का कार्य नहीं है ये इतिहास की किताबों, कलाकृतियों के रूपों और ऐतिहासिक स्थलों के सबसे छोटा रूप भी होते हैं.
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किया और साथ ही दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक का भी अनावरण किया. pic.twitter.com/gBR5TvGeY4
— BJP (@BJP4India) January 18, 2024
यह खबर भी पढ़ें- Ayodhya: अब इन जिलों से अयोध्या के लिए शुरु होगी हेलिकॉप्टर सेवा, जानें कितना होगा किराया
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को समर्पित 6 विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किए गए
PM मोदी ने कहा कि आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर को समर्पित 6 विशेष स्मारक डाक टिकट जारी किए गए हैं. विश्व के अलग-अलग देशों में प्रभु श्रीराम से जुड़े जो डाक टिकट पहले जारी हुए हुए हैं, आज उनका एक एल्बम भी जारी हुआ है. मैं इसके लिए सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे. प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश के कौने-कौने से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचकर अपने आराध्य श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे.
Source : News Nation Bureau