/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/12/modi-95.jpg)
modi( Photo Credit : social media)
पीएम मोदी को मदर्स डे के मौके पर खास तोहफा मिला है. पश्चिम बंगाल के हुगली में एक चुनावी रैली के दौरान मोदी को उनकी और उनकी मां स्वर्गीय हीराबेन मोदी की तस्वीर भेंट की गई है. पीएम मोदी ने उन्हें तस्वीर भेंट करने वाले लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, "रैली में मौजूद लोगों ने मेरी मां की तस्वीर बनाई है... पश्चिम में लोग इस दिन को मदर्स डे के रूप में मनाते हैं, लेकिन भारत में हम साल के 365 दिन अपनी मां, मां दुर्गा, मां काली और भारत माता की पूजा करते हैं."
मोदी ने इसके साथ ही कहा कि, "मैं एसपीजी कमांडो से तस्वीरें इकट्ठा करने का अनुरोध करता हूं. कृपया पेपर के पीछे अपना पता बताएं... मैं इसके लिए आप दोनों को धन्यवाद देना चाहता हूं."
#WATCH | On the occasion of Mother's Day, Prime Minister Narendra Modi was gifted a portrait of his mother Late Heeraben Patel during his public rally in Hooghly, West Bengal. pic.twitter.com/4h6ctu6dj9
— ANI (@ANI) May 12, 2024
गौरतलब है कि, पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने चुनाव अभियान के तहत बंगाल में रैली को संबोधित किया. इस बीच, बैरकपुर में एक रैली में बोलते हुए, पीएम ने टीएमसी की "वोट-बैंक" राजनीति की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि, पार्टी के गुंडे संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं को धमकी दे रहे थे, जहां पार्टी नेताओं के खिलाफ यौन शोषण के आरोप पहले सामने आए थे.
उन्होंने बैरकपुर में चुनावी रैली में कहा कि, “हम सभी ने देखा है कि टीएमसी ने संदेशखाली की बहनों और माताओं के साथ क्या किया है. पहले पुलिस ने दोषियों को बचाने की कोशिश की, अब टीएमसी ने नया खेल शुरू कर दिया है. टीएमसी के गुंडे संदेशखाली की बहनों को सिर्फ इसलिए धमकी दे रहे हैं, क्योंकि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख है... वे उसे कानूनी कार्रवाई से बचाने और बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. टीएमसी से मत डरो.''
आगे बोलते हुए मोदी ने कहा, ''संदेशखाली में टीएमसी हर हथकंडे अपना रही है, लेकिन संदेशखाली टीएमसी के किसी भी उत्पीड़क को बख्शा नहीं जाएगा.''
गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री की टिप्पणी तब आई जब हाल ही में सोशल मीडिया पर संदेशखाली मुद्दे के संबंध में एक स्थानीय भाजपा पार्टी नेता के खिलाफ आरोप लगाने वाले कई वीडियो सामने आए थे.
Source : News Nation Bureau