/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/04/narendra-modi-calls-59.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो : ANI)
सत्ता में दोबारा वापसी करने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पास बधाई संदेश आने अभी भी जारी है. मंगलवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे ने पीएम मोदी को फोन करके बधाई दी. इसके साथ जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ईडी मनांगाग्वा और मोजाम्बिक के राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को आम चुनाव में बंपर जीत के लिए बधाई दी.
Prime Minister Narendra Modi today received telephone calls from Moon Jae-in, President of the Republic of Korea; E.D. Mnangagwa, President of Zimbabwe; and Filipe Jacinto Nyusi, President of Mozambique, congratulating him on his victory in the general elections. pic.twitter.com/kEiGQITknr
— ANI (@ANI) June 4, 2019
और पढ़ें: अमित शाह ने गिरिराज सिंह की लगाई क्लास, कहा-ऐसे बयानों से बचे
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 545 सीट में से 303 सीट मिली. जो बहुमत से ज्यादा है. वहीं बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए को 353 सीट मिली. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट के साथ 30 मई को ली. वहीं इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस महज 52 सीट पर सिमट कर रह गई. हार की जिम्मेदारी राहुल गांधी ने ली.
Source : News Nation Bureau