पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत नेताओं ने दी 40 शहीदों को श्रद्धांजलि, देखें भावुक करने वाली तस्वीरें

पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों के पार्थिव शरीर को श्रीनगर से विमान के जरिए पालम एयरपोर्ट पर लाया गया. यहां पीएम मोदी समेत नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.

पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों के पार्थिव शरीर को श्रीनगर से विमान के जरिए पालम एयरपोर्ट पर लाया गया. यहां पीएम मोदी समेत नेताओं ने श्रद्धांजलि दी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत नेताओं ने दी 40 शहीदों को श्रद्धांजलि, देखें भावुक करने वाली तस्वीरें

पीएम नरेंद्र मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए.

पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों के पार्थिव शरीर को श्रीनगर से विमान के जरिए पालम एयरपोर्ट पर लाया गया. यहां भारत माता के इन सपूतों को पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी समेत अन्य राजनेताओं ने आखिरी श्रद्धांजलि दी. तस्वीरें बेहद ही भावुक करने वाली थी. देखें श्रद्धांजलि की वो तस्वीरें जो आपको भावुक कर देंगी-

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दीं शहीदों को श्रद्धांजलि.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया और दिल्ली में दी उन्हें आखिरी विदाई.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर ने 40 शहीदों को दी श्रद्धांजलि

 इससे पहले श्रीनगर में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को अपना कंधा दिया. 

बता दें कि गुरुवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. 

पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने इस नृशंस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi rahul gandhi arvind kejriwal Pulwama Pulwama Attack CRPFJawans Palam Airport
Advertisment