/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/19/13-MODI-KOVIND.jpg)
पीएम मोदी, राष्ट्रपति कोविंद ने दी देशवासियों को दिवाली की बधाई
दीपावली के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।
राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, 'सभी को दिवाली की शुभकामनाएं। जैसे हम अपने परिवार के साथ यह पर्व मनाते हैं, वैसे ही दूसरों के प्रति और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनें।'
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी दिवाली के अवसर पर त्योहार को सेना के जवानों के साथ मनाने जा सकते हैं।
सभी देशवासियों को दीवाली की शुभकामनाएं। दूसरों के प्रति संवेदना और पर्यावरण के प्रति सजगता के साथ हम दीपोत्सव मनाएं — राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) October 19, 2017
यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कश्मीर में सेना के जवानों के साथ मना सकते हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'दिवाली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। सभी को शुभ दिवाली।'
दीपावली के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। #HappyDiwali to everyone! pic.twitter.com/pFQe9rYrSg
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2017
वहीं, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बधाई दी है उन्होंने कहा, 'दिवाली के शुभ अवसर पर आपको और आपके पूरे परिवार को शुभकामनाएं। शुभ दिवाली।'
Warm greetings and best wishes to you and your entire family on the auspicious occasion of Deepawali. Wishing you a Shubh & #HappyDiwali
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 19, 2017
इस बीच रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी दिवाली का त्योहार सेना के जवानों के साथ मना सकती हैं।
यह भी पढ़ें: मैडम तुसाद में लगेगा वरुण धवन का मोम का पुतला, 2018 में होगा अनावरण
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau