/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/03/12-pmmodi.jpg)
दिल्ली के बीजेपी कार्यालय में दिवाली मिलन समारोह में पत्रकारों से मिले पीएम मोदी। दिवाली मिलन कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में जो भी मुद्दे हैं उनपर चर्चाओं को आगे बढ़ाने में मीडिया की अहम भूमिका होनी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान हजारों पत्रकार मौजूद थे। मीडिया की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश में मीडिया के योगदान की प्रशंसा करता हूं और ऐसे मुद्दे जो जनसामान्य से जुड़े हों उसे मीडिया को अपना एजेंडा बनाना चाहिए।
पीएम मोदी ने कहा सरकार कोई भी फैसला थोप नहीं सकती और इसके साथ ही राजनीतिक दलों को भी चुनाव सुधार यानि कि विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में सुधार पर चर्चा करनी चाहिए। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने पिछले साल भी दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया था और उसमें वो सैकड़ों पत्रकारों से मिले थे।
Source : News Nation Bureau