गांधी जयंती पर पीएम मोदी बोले- 3 साल से स्वच्छता अभियान में लगा है देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती पर बापू और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने राजघाट पर पहुंच बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती पर बापू और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी है। पीएम मोदी ने राजघाट पर पहुंच बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
गांधी जयंती पर पीएम मोदी बोले- 3 साल से स्वच्छता अभियान में लगा है देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गांधी जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के तीन साल पूरे होने पर विज्ञान भवन पहुंचे हैं। यहां स्वच्छता अभियान के तीन साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी ने स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई।

Advertisment

इससे पहले पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी थी। पीएम मोदी ने राजघाट पर पहुंच राष्ट्रपिता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। 

इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर राष्ट्रपिता और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री दोनों की जयंती पर भावनाएं व्यक्त की थीं।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता के लिए लिखा, 'गांधी जयंती पर बापू को शत्-शत् नमन! '

गांधी जयंती पर बापू को शत्-शत् नमन! मैं गांधी जयंती पर प्रिय बापू को झुक कर प्रणाम करता हूं। उनके महान आदर्श दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते हैं।'

वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर उन्होंने लिखा, 'जवानों एवं किसानों के प्रणेता एवं देश को कुशल नेतृत्व प्रदान करने वाले शास्त्री जी को नमन! लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें याद करते हैं।'

Updates:

# स्वच्छता अभियान के तीन साल होने पर पीएम मोदी का संदेश 

# हम पिछले 3 साल से सफाई अभियान में लगे हैं: पीएम मोदी 

# स्वच्छता के लिए वैचारिक मज़बूती ज़रुरी है: पीएम मोदी

# देशभर में स्वच्छता का माहौल बना है: पीएम मोदी

बच्चे स्वच्छ भारत के सबसे बड़े ब्रांड एम्बेसडर है: पीएम मोदी 

# स्वच्छ भारत 1000 महात्मा गांधी, 1 लाख नरेंद्र मोदी और सभी सीएम सरकार के साथ आने से सच नहीं होगा बल्कि यह देश के 125 करोड़ देशवासियों की मदद से होगा: पीएम मोदी 

# उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने राजघाट पार्किंग स्थल पर महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण किया 

# राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद राजघाट में बैठे हुए

# राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

# प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

# पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी राजघाट पर पहुंच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किए

# पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने साथ ही लाल बहादुर शास्त्री को भी उनके मेमोरियल विजयघाट पर पहुंच श्रद्धांजलि दी 

यह भी पढ़ें: अजय देवगन की 'गोलमाल अगेन' का है सलमान खान कनेक्शन, जानें कैसे

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Lal Bahadur Shastri Mahatma Gandhi gandhi-jayanti
Advertisment