logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि, साथ में नजर आए CM केजरीवाल

आज यानि 2 अक्टूबर भारत के लिए स्वर्णिम तारीख रहा है क्योंकि इस दिन देश की धरती को दो महापुरुष मिले थे. आज भारतवासी अपने दो महान व्यक्तित्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है.

Updated on: 02 Oct 2019, 02:04 PM

नई दिल्ली:

आज यानि 2 अक्टूबर भारत के लिए स्वर्णिम तारीख रहा है क्योंकि इस दिन देश की धरती को दो महापुरुष मिले थे. आज भारतवासी अपने दो महान व्यक्तित्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है. अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की आज 150वीं और शास्त्री जी की 116वीं जयंती है. इस मौके पर पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रध्दांजलि दी. पीएम मोदी ने आज बुधवार पहले दिल्ली के राजघाट में बापू को नमन करने के बाद विजयघाट पहुंच कर लाल बहादुर शास्त्री को श्रध्दांजलि अर्पित की.

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी दिखाई दिए.

केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विजयघाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने विजय घाट पर अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की.

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 116वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने 'जय जवान जय किसान' के अपने उद्घोष से पूरे देश में नई ऊर्जा का संचार कर दिया था. उन्होंने ट्वीट किया, 'जय जवान जय किसान' के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन.'

बाद में, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपतिवेंकैया नायडू और बीजेपी के वरिष्ठ नेता एल.के. आडवाणी ने भी विजय घाट पर जाकर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.