/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/02/kejriwalpmmodi-68.jpg)
पीएम मोदी के साथ CM केजरीवाल (फोटो-ANI)
आज यानि 2 अक्टूबर भारत के लिए स्वर्णिम तारीख रहा है क्योंकि इस दिन देश की धरती को दो महापुरुष मिले थे. आज भारतवासी अपने दो महान व्यक्तित्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है. अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की आज 150वीं और शास्त्री जी की 116वीं जयंती है. इस मौके पर पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने उन्हें श्रध्दांजलि दी. पीएम मोदी ने आज बुधवार पहले दिल्ली के राजघाट में बापू को नमन करने के बाद विजयघाट पहुंच कर लाल बहादुर शास्त्री को श्रध्दांजलि अर्पित की.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Mahatma Gandhi at Raj Ghat. #GandhiJayantipic.twitter.com/cjhtAVgaZt
— ANI (@ANI) October 2, 2019
जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे तो उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी दिखाई दिए.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi arrives to pay tribute to former Prime Minister Lal Bahadur Shastri at Vijay Ghat. Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal & Deputy CM Manish Sisodia also present. (earlier visuals) #LalBahadurShastriJayantipic.twitter.com/3J25RBihcw
— ANI (@ANI) October 2, 2019
केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विजयघाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal and Deputy Chief Minister Manish Sisodia pay tribute to Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri at Vijay Ghat. #LalBahadurShastriJayantipic.twitter.com/xDSVO4KCEK
— ANI (@ANI) October 2, 2019
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे अनिल शास्त्री ने विजय घाट पर अपने पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की.
Delhi: Anil Shastri, son of Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri, pays tribute to his father at Vijay Ghat. #LalBahadurShastriJayantipic.twitter.com/Woct0S03zI
— ANI (@ANI) October 2, 2019
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 116वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने 'जय जवान जय किसान' के अपने उद्घोष से पूरे देश में नई ऊर्जा का संचार कर दिया था. उन्होंने ट्वीट किया, 'जय जवान जय किसान' के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन.'
बाद में, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपतिवेंकैया नायडू और बीजेपी के वरिष्ठ नेता एल.के. आडवाणी ने भी विजय घाट पर जाकर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की.