प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ योग किया। योग सेशन सुबह 1 घंटे तक चला। इसके बाद उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रमुखों के साथ तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए हैं।
सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरुआत के साथ पीएम मोदी ने पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक घंटे के लंबे योग सत्र में हिस्सा लेने के साथ की। मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल और पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी शनिवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के बयान पर संसद में बवाल, सरकार बोली- उठता ही नहीं है माफ़ी का सवाल
इस सम्मेलन में सीमा-पार आतंकवाद, घुसपैठ, युवाओं के कट्टरपंथीकरण व भारतीयों को आईएसआईएस जैसे पश्चिम एशियाई आतंकवादी संगठनों की तरफ आकर्षित करने की कोशिशों पर चर्चा होगी। साथ ही पुलिस फोर्स में रिक्त स्थानों और पुलिस में सुधार लाने पर भी विचार होगा।
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का सुझाव, कैश की कमी से निपटने के लिए मोबाइल बैंकिंग का लो सहारा
सम्मेलन का उद्घाटन शुक्रवार को केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया था। यह सम्मेलन सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में चल रहा है। इस सम्मेलन में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू, हंसराज अहीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी हिस्सा ले रहे हैं। यह तीसरा सम्मेलन है, जो दिल्ली से बाहर आयोजित हुआ है। इससे पहले 2014 में गुवाहाटी और 2015 में भुज में इसका आयोजन हो चुका है।
Source : News Nation Bureau