पुलवामा आतंकी हमले की चुकानी होगी भारी कीमत, जवानों को दी गई पूर्ण स्वतंत्रता: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों को याद करते हुए स्वदेश निर्मित ट्रेन 18 को हरी झंडी दिखाई.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
पुलवामा आतंकी हमले की चुकानी होगी भारी कीमत, जवानों को दी गई पूर्ण स्वतंत्रता: पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के एक दिन बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवादियों ने अपनी 'सबसे बड़ी गलती' की है और इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों को इसका अंजाम भुगताना होगा. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेश निर्मित ट्रेन 18 को हरी झंडी दिखाने के बाद यह बात कही. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा.

Advertisment

बाद में उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए हैं. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं, उनके परिवारों के साथ हैं.'

सीधे आतंकवादी समूहों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'यहां तक कि जो लोग उन्हें आश्रय दे रहे हैं..वे जिम्मेदार हैं और उन्होंने सबसे बड़ी गलती की है. उन्हें इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी होगी.'

उन्होंने कहा, 'इस हमले की वजह से देश में आक्रोश है, लोगों का ख़ून खौल रहा है, ये मैं समझ रहा हूं. इस समय जो देश की अपेक्षाएं हैं, कुछ कर गुजरने की भावनाएं हैं, वो स्वाभाविक है. हमारे सुरक्षा बलों को पूर्ण स्वतंत्रता दी गई है. हमें अपने सैनिकों के शौर्य पर पूरा भरोसा है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं आतंकी संगठनों को और उनके सरपरस्तों को कहना चाहता हूं कि वो बहुत बड़ी गलती कर गए हैं. मैं देश को भरोसा देता हूं कि हमले के पीछे जो ताकते हैं, इस हमले के जो भी गुनहगार हैं, उन्हें उनके किए की सज़ा अवश्य मिलेगी. मेरा सभी साथियों से अनुरोध है कि, ये बहुत ही संवेदनशील और भावुक समय है, इसलिए राजनीतिक छींटाकशी से दूर रहें. इस हमले का देश एकजुट होकर मुकाबला कर रहा है, ये स्वर विश्व में जाना चाहिए.'

पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसपर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, 'पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ चुका हमारा पड़ोसी देश अगर ये समझता है कि जैसे घृणित कृत्य वह कर रहा है और जिस तरह की साजिशें रच रहा है, उससे वह हमारे देश में अस्थिरता पैदा करने में सफल हो जाएगा, तो वो बहुत बड़ी भूल कर रहा है. इस समय बड़ी आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहे हमारे पड़ोसी देश को ये भी लगता है कि वो ऐसी तबाही मचाकर, भारत को बदहाल कर सकता है. उसके ये मंसूबे भी कभी पूरे नहीं होंगे.'

उन्होंने कहा, 'साथियों, पुलवामा हमले के बाद, अभी मन: स्थिति और माहौल दुःख और साथ ही साथ आक्रोश का है. ऐसे हमलों का देश डटकर मुकाबला करेगा, रुकने वाला नहीं है. 130 करोड़ हिंदुस्तानी ऐसी हर साजिश, ऐसे हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे.'

और पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुलवामा आतंकी हमले पर समीक्षा के लिए राज्यपाल सत्यपाल मलिक शीर्ष अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

पीएम ने पूरे विश्व से आतंक के खात्मे के लिए मिल रहे समर्थन को लेकर कहा, 'वक्त ने सिद्ध कर दिया है कि जिस रास्ते पर वे चले हैं, वो तबाही का रास्ता है. हमने जिस रास्ते को चुना है, वो हर पल तरक्की किए जा रहा है. कई बड़े देशों ने बहुत ही सख्त शब्दों में इस आतंकी हमले की निंदा की है और भारत के साथ खड़े रहने की भावना जताई है. मैं सभी का आभारी हूं और आह्वान करता हूं कि आतंक के खिलाफ सभी मानवतावादी शक्तियों को लड़कर इसे परास्त करना ही होगा.'

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Jammu and Kashmir Jammu Kashmir News Cabinet Committee on Security CRPF Pulwama Kashmir News Central Reserve Police Force rajnath-singh kashmir attack news terrorist-attack Pulwama Encounter PM modi
      
Advertisment