पीएम मोदी ने 27 अगस्त को प्रसारित होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए मांगा सुझाव

हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाले रेडियो कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री ने गुरुवार को लोगों से अपने विचारों को शेयर करने को कहा है।

हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाले रेडियो कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री ने गुरुवार को लोगों से अपने विचारों को शेयर करने को कहा है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने 27 अगस्त को प्रसारित होने वाले 'मन की बात' कार्यक्रम के लिए मांगा सुझाव

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले 'मन की बात' कार्यक्रम का प्रसारण 27 अगस्त को किया जाएगा। हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे प्रसारित होने वाले इस रेडियो कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री ने गुरुवार को लोगों से अपने विचारों को शेयर करने को कहा है।

Advertisment

27 अगस्त को प्रधानमंत्री के हर महीने होने वाले रेडियो कार्यक्रम का यह 35वां एपिसोड होगा। उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाल की ताजा घटनाओं जैसे गोरखपुर में बच्चों की मौत और बिहार में बाढ़ से हुई मौतों पर अपनी बातें रखेंगे।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'इस महीने के 'मन की बात' कार्यक्रम 27 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। एनएम (नरेंद्र मोदी) मोबाइल ऐप पर इसके लिए अपने विचार साझा करें।'

कार्यक्रम के लिए अपने सुझाव MyGov ओपन फोरम या फिर अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर 1800-11-7800 पर भेज सकते हैं। पिछले महीने के कार्यक्रम में भी एक लड़की के द्वारा भेजे गए रिकॉर्डिंग को मन की बात में प्रसारित किया गया था।

और पढ़ें: नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत लेकिन हमें सच भारत चाहिए: राहुल गांधी

HIGHLIGHTS

  • 27 अगस्त को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 35वां एपिसोड होगा
  • अपने सुझाव MyGov ओपन फोरम या अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर 1800-11-7800 पर भेज सकते हैं

Source : News Nation Bureau

PM modi delhi mann-ki-baat All India Radio MyGov narendra modi app
      
Advertisment