प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मंगलवार को अपने पुराने नोट बदलवाने पहुँची। नोटबंदी के फैसले ने हर भारतीय को प्रभावित किया है और बैंकों में कतारें अब भी लंबी ही हैं। 96वर्षीय हीरा बा रायसन स्थित बैंक के सामने कतार में देखी गयीं।
प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि हालात के सामान्य होने में 50 दिन का वक़्त लगेगा। नोटबंदी का फ़ैसला 8 नवंबर को रात 8 बजे लिया गया था।
केंद्र के 500 और 1000 के नोट को बंद करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चार अलग अलग पीआईएल दाखिल की गई जिस पर 15 नवंबर को सुनवाई होनी है।