/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/15/84-heeraben2.jpg)
फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा मंगलवार को अपने पुराने नोट बदलवाने पहुँची। नोटबंदी के फैसले ने हर भारतीय को प्रभावित किया है और बैंकों में कतारें अब भी लंबी ही हैं। 96वर्षीय हीरा बा रायसन स्थित बैंक के सामने कतार में देखी गयीं।
Gujarat: PM Narendra Modi's mother Heeraben Modi avails new currency notes at a bank in Gandhinagar #DeMonetisationpic.twitter.com/vAhXhY0Iu6
— ANI (@ANI_news) November 15, 2016
प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं कि हालात के सामान्य होने में 50 दिन का वक़्त लगेगा। नोटबंदी का फ़ैसला 8 नवंबर को रात 8 बजे लिया गया था।
Gujarat: PM Narendra Modi's mother Heeraben Modi exchanges currency of Rs 4500 at a bank in Gandhinagar #DeMonetisationpic.twitter.com/WXDjrd1TBW
— ANI (@ANI_news) November 15, 2016
केंद्र के 500 और 1000 के नोट को बंद करने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चार अलग अलग पीआईएल दाखिल की गई जिस पर 15 नवंबर को सुनवाई होनी है।