/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/10/modi-11.jpg)
पीएम मोदी की बैठक में मौजूद राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण और अमित शाह
पीएम मोदी ने दिल्ली में भारत सरकार के विभिन्न विभागों के सचिवों के साथ बैठक की. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सभी मंत्रालयों को 'ईज ऑफ लिविंग' में सुधार के लिए उठाए गए कदमों पर ध्यान देना चाहिए.
PM Modi met Secretaries of GoI at his residence today. PM said,"Recent General Elections were marked by pro-incumbency, for which credit must go to entire team of officials,which worked hard, conceived schemes, &delivered excellent results on the ground, over the last five years" pic.twitter.com/xpvBolCh7j
— ANI (@ANI) June 10, 2019
पीएम मोदी ने भारत सरकार के सचिवों के साथ सोमवार को मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हाल ही में लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ है. जनता ने फिर से सरकार का गठन किया. इसके लिए अधिकारियों की पूरी टीम को श्रेय जाना चाहिए. अधिकारियों की टीम ने पिछले पांच वर्षों में कड़ी मेहनत की. कल्पना की गई योजनाओं को जमीन पर लाया और उसका उत्कृष्ट परिणाम भी दिए.
Delhi: Union Ministers Rajnath Singh, Amit Shah, Nirmala Sitharaman and Dr. Jitendra Singh, were present at PM Modi's meeting with Secretaries of Government of India. PM Modi said during the meeting, "All Ministries must focus on steps to improve 'Ease of Living'." pic.twitter.com/oSB6PFy7XU
— ANI (@ANI) June 10, 2019
पीएम मोदी ने सभी मंत्रालय के मंत्रियों को निर्देश दिए कि 'ईज ऑफ लिविंग' में सुधार के लिए काम करें. जीवन को किस तरह से अच्छा बनाया जा सकता है. इस पर काम करें. लोगों की समस्या को समझें और उसके समाधान के लिए काम करें. लोकसभा चुनाव में जो जनादेश में मिला है. उसकी आकांक्षा पर खरा उतरें.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने सचिवों के साथ की बैठक
- सभी मंत्रालय को दिए निर्देश
- ईज ऑफ लिविंग में सुधार के लिए काम करें