पीएम मोदी शनिवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए क्रिएटिव और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के सदस्यों से रूबरू हुए. यह समारोह लोक कल्याण मार्ग-7 नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. पीएम मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में रचनात्मकता की शक्ति अपार है. रचनात्मकता की इस भावना का सहेजना अति आवश्यक है. महात्मा गांधी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए जब फिल्मों और टेलीविजन की दुनिया के कई लोग अच्छे काम कर रहे हैं.
PM Narendra Modi: The power of creativity is immense and it is essential to harness this spirit of creativity for our nation. Several people from the world of films and television have been doing great work when it comes to popularising the ideals of Mahatma Gandhi. https://t.co/9FWoyXqDNf pic.twitter.com/YgAf1ri1U1
— ANI (@ANI) October 19, 2019
समारोह में पहुंचे अभिनेता आमिर खान ने कहा कि सबसे पहले मैं पीएम मोदी को इस पहल के लिए सराहना करता हूं. उन्होंने कहा कि बापू के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के बारे में सोचने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयास सराहनीय है. उन्होंने कहा कि क्रिएटिव पीपल हमारे पास बहुत कुछ है जो हम कर सकते हैं. मैं पीएम मोदी को आश्वस्त करता हूं कि हम इससे भी ज्यादा करेंगे.
Actor Aamir Khan: First and foremost, I want to appreciate PM Narendra Modi for thinking about this effort (further popularising the ideals of Bapu). As creative people, there is much we can do. And, I assure the PM that we will do even more. pic.twitter.com/cv8xuLFnVG
— ANI (@ANI) October 19, 2019
फिल्म अभिनेता शाहरुख खान ने कहा कि मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि हम सभी लोगों को एक साथ लाए. वो भी इस महान अवसर पर बापू के लिए. बापू के लिए कुछ करना गर्व की बात है. मुझे लगता है कि हमलोगों को गांधी जी को फिर से देश और दुनिया में परिचय कराने की जरूरत है. आज बापू की वजह से हमलोग एक साथ आए हैं.
Actor Shah Rukh Khan: I would like to thank PM Narendra Modi for bringing us all together, that too for a cause such as this (Mahatma Gandhi). I feel we need to re-introduce Gandhi ji to India and the world. pic.twitter.com/Mab4axvh4U
— ANI (@ANI) October 19, 2019
पीएम मोदी ने सभी फिल्मी सितारों से गुजरात जाने की अपील की. उन्होंने कहा कि एकबार गुजरात के दांडी में बापू के द्वारा किए गए कामों को देखें. दांडी में बापू के बने संग्रहालय को देखने एक बार जरूर जाएं. स्टेट्यू ऑफ यूनिटी को देखने जरूर देखें. लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों को जानने के लिए गुजरता जाएं. गुजरात बापू और सरदार पटेल की धरती है.