कैबिनेट विस्तार : शपथ से पहले PM नरेंद्र मोदी ने संभावित मंत्रियों संग की बैठक, शामिल हुए ये नए चेहरे

कैबिनेट विस्तार से पहले पीएम मोदी की नए संभावित मंत्रियों के बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, अजय भट्ट, कपिल पाटिल, शांतनु ठाकुर समेत कई अन्य चेहरे भी शामिल हुए.

author-image
Avinash Prabhakar
एडिट
New Update
mp

प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट विस्तार( Photo Credit : ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के दो साल पूरे होने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं. आज शाम को 6 बजे केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार होगा. माना जा रहा है कि नए मंत्रिमंडल में कई युवा चेहरे भी शामिल होंगे. मंत्रिमंडल विस्तार के जरिये सभी समुदायों का उचित प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है. बता दें कि मंत्रिमडल के विस्तार से पहले कई कैबिनेट मंत्री अपने पद से इस्तीफा भी दे चुके हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिनों खुद व्यक्तिगत रूप से मंत्रियों के कार्य की समीक्षा की थी.

Advertisment

ये संभावित चेहरे ले सकते हैं शपथ
कैबिनेट विस्तार से पहले पीएम मोदी की नए संभावित मंत्रियों के बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, अजय भट्ट, कपिल पाटिल, शांतनु ठाकुर समेत कई अन्य चेहरे भी शामिल हुए. बता दें कि संभावित नए मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल, अजय भट्ट, कपिल पाटिल, शांतनु ठाकुर, पशुपति पारस, नारायण राणे, मीनाक्षी लेखी, शोभा करांडलजे, अनुप्रिया पटेल, हिना गावित, अजय मिश्रा, सुनीता दुग्गल, भागवत कराड, भारती पवार, भानु प्रताप वर्मा, मनोज तिवारी और आरसीपी सिंह शामिल है. 

यह भी पढ़ें :Cabinet Expansion: निशंक, हर्षवर्धन और गंगवार सहित 11 मंत्रियों का इस्तीफा, जानें वजह

कई राज्यमंत्री प्रमोट होंगे
कैबिनेट रीशफल में कई राज्यमंत्रियों को प्रोमोट किया जा सकता है। इनमें अनुराग ठाकुर, जीके रेड्डी, मनसुख मांडवया, किरन रिजिजू, आरके सिंह, हरदीप सिंह पुरी और पुरषोत्तम रूपाला के नाम शामिल हैं.

कैबिनेट में महिला

प्रधानमंत्री के नए कैबिनेट में महिलाओं (Women in PM Modi New Cabinet) का भी पूरा ख्याल रखा गया है और कुल 11 महिलाएं मंत्रिमंडल में हो सकती हैं, जिनमें 2 कैबिनेट मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में 9 राज्यों से महिला मंत्रियों के शामिल होने की बात सामने आ रही हैं, जो 9 समुदायों का प्रतिनिधित्व करती हैं.

यह भी पढ़ें :बॉलीवुड दिलीप कुमार के निधन से सियासी गलियारों में भी शोक, राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

बताया जा रहा है कि आज मंत्रिमंडल विस्तार में  कुल 43 मंत्री शपथ लेंगे. बता दें कि इसमें से लगभग 24 संसद के नाम मंत्री पद के लिए तय हो चुका है. शपथ ग्रहण समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संभावित मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री आवास पर बैठक की. इस मीटिंग में ज्योतिरादित्य सिंधिया और सर्बानंद सोनोवाल सभी संभावित मंत्री मौजूद थे. पीएम नरेंद्र मोदी के नए कैबिनेट (Narendra Modi Cabinet) में कास्ट फैक्टर का पूरा ख्याल रखा गया है. नई कैबिनेट में 27 ओबीसी, 12 एससी, 8 एसटी, 5 अल्पसंख्यक और 27 अन्य समुदाय से मंत्रियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है.

HIGHLIGHTS

  • सभी समुदायों का उचित प्रतिनिधित्व
  • कई राज्यमंत्री प्रमोट होंगे
  • मंत्रिमंडल विस्तार में  कुल 43 मंत्री शपथ लेंगे
पीएम मोदी की संभावित मंत्रियों के साथ बैठक Cabinet Expansion कैबिनेट विस्तार पीएम मोदी resignations from cabinet पीएम मोदी कैबिनेट विस्तार Cabinet Reshuffle New faces in Cabinet PM Modi meets new possible ministers PM Modi Cabinet Expansion
      
Advertisment