प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नैदरलैंड्स के हेग में वहां रह रहे भारतीयों को संबोधित किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने जमकर मोदी मोदी के नारे लगाए। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया हमारी एकता को देखकर हैरान है।
संबोधन के दौरान उन्होंने भारत की विविधताओं पर बात करते हुए कहा कि कोई भी हिंदुस्तानी दुनिया में कहीं भी गर्व के साथ खड़ा हो सकता है और कह सकता है कि मेरा देश विभिन्नताओं से भरा हुआ है।
अपनी सरकार की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जबसे एनडीए की सरकार बनी है तब से हर काम जनभागीदारी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि योजानाओं में लोगो की भागीदारी बढ़ी है।
मातृत्व अवकाश को लेकर बाकी देशों से तुलना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कई देशों में यह अवकाश 12 वीक का होता है जबकि भारत में यह सुविधा छह महीने के लिए दी जाती है।
सुरक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि देश की महिलाएं देश की सुरक्षा में बड़ी भूमिका अदा कर रही हैं। देश के कई राज्यों में पुलिस में 33 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
देश में महंगाई का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार बनी तो टीवी पर एक ही खबर आती थी। दाल महंगी है। मोदी बताओ, दाल के दाम कम क्यों नहीं हो रहे हैं? अब दाल के भाव इतने कम हो गए कि कोई पूछता ही नहीं है।
संवोधन के दौरान उन्होंने कहा कि पासपोर्ट का रंग बदलने से खून के रिश्ते नहीं बदलते हैं। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत 'का हाल बा' कहकर की। हेग में भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हमारे पूर्वज एक ही हैं।
बैंकों में जनधन खाता खुलवाने को लेकर पीएम ने कहा कि देश में 40 प्रतिशत ऐसे लोग थे जो बैंकिंग कार्यप्रणाली से बाहर थे, हमने जन-धन के माध्यम से सबको आर्थिक व्यवस्था से जोड़ा।
केंद्र सरकार की मुद्रा योजना को लेकर उन्होंने कहा कि इस योजना से लोगों को रोजगार मिला। साथ ही इस योजना के जरिए रोजगार को बढ़ाने में भी मदद मिली।
इसे भी पढ़ेंः नैदरलैंड्स पहुंचे नरेंद्र मोदी, डच पीएम मार्क रूट भारत को बताया वैश्विक आर्थिक शक्ति
Source : News Nation Bureau