logo-image

पीएम मोदी सिंगापुर के समकक्ष से मिले, जलवायु परिवर्तन, कोविड पर हुई चर्चा

पीएम मोदी सिंगापुर के समकक्ष से मिले, जलवायु परिवर्तन, कोविड पर हुई चर्चा

Updated on: 31 Oct 2021, 12:15 AM

नई दिल्ली/रोम:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोम में जी20 लीडर्स समिट से इतर सिंगापुर के अपने समकक्ष ली सीन लूंग के साथ द्विपक्षीय बैठक में जलवायु परिवर्तन से निपटने के वैश्विक प्रयासों और आगामी सीओपी26 पर चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने तेजी से टीकाकरण के प्रयासों और महत्वपूर्ण दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के माध्यम से कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए चल रहे प्रयासों पर भी चर्चा की।

इस संदर्भ में पीएम मोदी ने दूसरी लहर के दौरान भारत को कोविड सहायता प्रदान करने के लिए सिंगापुर की सराहना की। विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री ली ने भारत में तेजी से टीकाकरण अभियान के लिए भारतीय प्रधानमंत्री को बधाई दी।

उन्होंने लोगों से संबंध बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की, जिसमें दोनों देशों के बीच आवाजाही को जल्द सामान्य बनाना भी शामिल है।

महामारी के बाद की अवधि में यह उनकी पहली व्यक्तिगत बैठक थी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.