केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के प्रमुख के चयन के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीन सदस्यों की एक समिति बैठक करेगी। सीबीआई निदेशक अनिल सिन्हा 2 दिसंबर को रिटायर हो गए थे और उसके बाद से पद खली पड़ा है।
गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना इस समय जांच एजेंसी के अंतरिम निदेशक तौर पर नियुकत किये गए हैं।
लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे चयन समिति का हिस्सा हैं। भारत के मुख्य न्यायाधीश या उनके द्वारा नामित कोई व्यक्ति भी इस समिति में हो सकता है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि अगले सीबीआई निदेशक के लिए 45 योग्य आईपीएस अधिकारियों के नाम प्रधानमंत्री कार्यालय में भेजे गए हैं।
इस सूची में कृष्ण चौधरी, अरुण बहुगुणा और एससी माथुर जैसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम भी शामिल हैं।
चौधरी और बहुगुणा 1979 बैच के बिहार और तेलंगाना कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। चौधरी भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस बल के महानिदेशक हैं और बहुगुणा हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक हैं।
माथुर वर्ष 1981 बैच के महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। इस वक्त वह महाराष्ट्र राज्य पुलिस आवास एवं कल्याण निगम लिमिटेड के साथ काम कर रहे हैं।
Source : News Nation Bureau