logo-image

LIVE : पीएम मोदी ने यूपी के महोबा से लांच की उज्ज्वला 2.0 योजना, इनको मिलेगा लाभ

पीएम मोदी आज यानि मंगलवार को यूपी के महोबा में उज्ज्वला 2.0 को लांच किया. जिसके तहत प्रधानमंत्री द्वारा लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा. यह कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 12:30 बजे आयोजित होना था.

Updated on: 10 Aug 2021, 02:04 PM

नई दिल्ली:

पीएम मोदी आज यानि मंगलवार को यूपी के महोबा में उज्ज्वला 2.0 को लांच किया. जिसके तहत प्रधानमंत्री द्वारा लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिया जाएगा. यह कार्यक्रम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 12:30 बजे आयोजित होना था. इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं. इस उज्ज्वला योजना 2.0 के माध्यम से लोगों को  न केवल मुफ्त एलपीजी रिफिल और मुफ्त हॉटप्लेट दिया जाएगा, बल्कि साथ ही साथ लाभार्थियों से एलपीजी कनेक्शन के लिए कोई डिपॉजिट फीस भी नहीं ली जाएगी. जिससे गरीबों को इसका लाभ मिलेगा.

calenderIcon 13:50 (IST)
shareIcon

मूल सुविधाओं की पूर्ति से बेहतर जीवन की ओर बढ़ रहा देश

अब देश मूल सुविधाओं की पूर्ति से, बेहतर जीवन के सपने को पूरा करने की तरफ बढ़ रहा है. समर्थ और सक्षम भारत के इस संकल्प को हमें मिलकर सिद्ध करना है. इसमें बहनों की विशेष भूमिका होने वाली है. -पीएम

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

PNG कनेक्शन देने पर काम जारी

सरकार का प्रयास इस दिशा में भी है कि आपकी रसोई में पानी की तरह गैस भी पाइप से आए. ये गैस सिलेंडर के मुकाबले बहुत सस्ती भी होती है. उत्तर प्रदेश सहित पूर्वी भारत के अनेक जिलों में PNG कनेक्शन देने का काम तेजी से चल रहा है. - पीएम

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

एड्रेस के प्रमाण के लिए सेल्फ डेक्लरेशन काफी

अब मेरे श्रमिक साथियों को एड्रेस के प्रमाण के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है. सरकार को आपकी ईमानदारी पर पूरा भरोसा है. आपको अपने पते का सिर्फ एक सेल्फ डेक्लरेशन, यानि खुद लिखकर देना है और आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा. - पीएम

calenderIcon 13:43 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना में 2 करोड़ से अधिक गरीबों के पक्के घर बने हैं. इन घरों में अधिकतर मालिकाना हक महिलाओं का है. हमने हजारों किमी ग्रामीण सड़कें बनाई, तो सौभाग्य योजना के जरिए करीब 3 करोड़ गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन दिया. - पीएम

calenderIcon 13:42 (IST)
shareIcon

8 करोड़ गरीब परिवारों की बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन

बहनों के स्वास्थ्य, सुविधा और सशक्तिकरण के इस संकल्प को उज्ज्वला योजना ने बहुत बड़ा बल दिया है. योजना के पहले चरण में 8 करोड़ गरीब, दलित, वंचित, पिछड़े, आदिवासी परिवारों की बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया. - पीएम

calenderIcon 13:41 (IST)
shareIcon

बेटियां देंगी राष्ट्रनिर्माण में व्यापक योगदान

हमारी बेटियां घर और रसोई से बाहर निकलकर राष्ट्रनिर्माण में व्यापक योगदान तभी दे पाएंगी, जब पहले घर और रसोई से जुड़ी समस्याएं हल होंगी. इसलिए, बीते 6-7 सालों में ऐसे हर समाधान के लिए मिशन मोड पर काम किया गया है. - पीएम

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

घर, बिजली, पानी, शौचालय, गैस, सड़क, अस्पताल, स्कूल, ऐसी अनेक मूल आवश्यकताएं है जिनकी पूर्ति के लिए दशकों का इंतजार देशवासियों को करना पड़ा, ये दु:खद है. - पीएम

calenderIcon 13:39 (IST)
shareIcon

बीते साढ़े सात दशकों की प्रगति को हम देखते है तो हमें जरूर लगता है कि कुछ स्थितियां, कुछ हालात ऐसे हैं जिनको कई दशक पहले बदला जा सकता था.- पीएम

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

खेलों में दमदार प्रदर्शन

इस बार हमने देखा है कि ऑलंपिक में हमारे खिलाड़ियों ने मेडल तो जीते ही, अनेक खेलों में दमदार प्रदर्शन करके भविष्य का संकेत भी दे दिया है. - पीएम

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

सर्वोच्च खेल पुरस्कार का नाम मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार

आज मैं बुंदेलखंड की एक और महान संतान को याद कर रहा हूं. मेजर ध्यान चंद, हमारे दद्दा ध्यानचंद. देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार का नाम अब मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार हो गया है. - पीएम


 

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

मुफ्त गैस कनेक्शन और गैस चूल्हा

आज उज्ज्वला योजना के अगले चरण में कई बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन और गैस चूल्हा मिल रहा है. मैं सभी लाभार्थियों को फिर से बहुत-बहुत बधाई देता हूं. - पीएम

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

उज्ज्वला 2.0 का शुभारंभ

पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्तर प्रदेश के महोबा से उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण (उज्ज्वला 2.0) का शुभारंभ किया.