/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/29/25-pmmodi.jpg)
पीएम मोदी (फाइल फो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रीय खेल प्रतिभा खोज पॉर्टल का शुभारंभ किया। मोदी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद के खेल कौशल के बूते भारतीय हॉकी में अद्भुत कारनामें हुए हैं।
उनके जन्मदिन को देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। मोदी ने कहा कि देश में अद्भुत खेल प्रतिभा है।
और पढ़ें: CBI जज ने गुरमीत सिंह पर की तल्ख टिप्पणी, बोले- माफी के काबिल नहीं
प्रधानमंत्री ने कहा, 'इस क्षमता के उपयोग के लिए पॉर्टल शुरू किया गया है, जो युवाओं को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सही दिशा और सहयोग देगा।' मोदी ने कहा, 'खेल के लिए शारीरिक तंदरुस्ती, मानसिक सतर्कता और व्यक्तिगत विकास जरूरी है।'
और पढ़ें: गुजरात दंगे में टूटी मस्जिदों की मरम्मत की रकम राज्य सरकार करे तय: SC
Source : IANS