पीएम मोदी ने खेलो इंडिया का किया उद्घाटन (फोटो - ट्विटर)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के पहले संस्करण का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह इस देश को ओलम्पिक स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाला देश बनाने की दिशा में पहला कदम है। इसमें पूरे देश के खिलाड़ी आठ खेलों में हिस्सा लेंगे।
पूर्व के नेशनल स्कूल गेम्स के संशोधित प्रारूप के शुभारंभ के मौके पर मोदी ने कहा, 'सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं और सर्वश्रेष्ठ कोच दिए जाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो हम उन्हें विदेश भी भेजेंगे।'
यहां देखिए वीडियो
Declared the #KheloIndia School Games Open. These games are a commendable effort to recognise the best sporting talent from across the length and breadth of India. https://t.co/i9i97ZZQ44pic.twitter.com/uVgzYPS4OQ
— Narendra Modi (@narendramodi) January 31, 2018
खेलो इंडिया स्कूल गेम्स के सर्वश्रेष्ठ 1,000 खिलाड़ियों को पांच लाख रुपये की मदद दी जाएगी।
और पढ़ें: 'एक देश-एक चुनाव' के समर्थन में नीतीश, कहा - सबकी सहमति से हो फैसला
प्रधानमंत्री ने कहा, 'यह इस बात को सुनिश्चित करने के लिए है कि पैसे की कमी के कारण खिलाड़ी खेल को नहीं छोडें।'
और पढ़ें: US में अब शरणार्थियों को मेरिट के आधार पर मिलेगी जगह- ट्रंप
Source : News Nation Bureau