प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की 70वीं जयंती पर महिलाओं को तोहफा दिया। पीएम मोदी ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान कामकाजी महिलाओं को टू-व्हीलर खरीदने के लिए 50 फीसदी सब्सिडी का ऐलान किया।
एआईएडीएमके सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता 'अम्मा दोपहिया योजना' शुरू करना चाह रही थी लेकिन निधन के बाद यह रुक गया था।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा' मुझे खुशी है कि अम्मा टू व्हिलर स्कीम को लॉन्च करने का मौका मिला। ये पहल महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में बेहतर कदम साबित होगा।'
महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर पीएम ने कहा, 'हमने फैक्ट्री एक्ट में बदलाव किया। महिलाओं को रात में काम करने का परमिशन देने के लिए राज्य सरकार को सलाह दी। मैटरनिटी लीव को 12 से बढ़ाकर 26 हफ्ते किया।'
'अम्मा दोपहिया योजना' योजना के तहत राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए टू व्हीलर खरीदने पर 25,000 सब्सिडी का प्रावधान किया है।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau