कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 21 दिन के लॉकडाउन ने लोगों की जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया है. रोज मजदूरी करके खाने वालों को दो वक्त की रोटी के लिए जूझना पड़ रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें उनके खाने का इंतजाम कर रही है, लेकिन कई लोगों तक ये मदद नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे लोगों की जिम्मेदारी समाज के कुछ भले लोगों ने उठा रखा है. जिनकी सराहना खुद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी कर रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर शशि पाठक की पीएम मोदी ने तारीफ करते हुए कहा, 'कोरोना महामारी के समय देश सेवा का यह एक अनुपम उदाहरण है.'
कोरोना महामारी के समय देश सेवा का यह एक अनुपम उदाहरण है। https://t.co/iQmBtOROoh
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2020
दरअसल, शशि पाठक ड्यूटी पर तैनात पुलिस के सभी जवानों के लिए चाय और उनकी जरूरत की चीजें उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने बताया, 'मेरे घर से रोजाना 50TDRF की टीम को सुबह का नाश्ता,और ड्यूटी पर तैनात पुलिस के सभी जवानों को चाय, आदि जरूरत की चीजें उपलब्ध कराया जा रहा है.'
इसे भी पढ़ें:यूपी के बाद मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला- 15 जिलों के हॉटस्पॉट एरिया पूरी तरह सील, देखें List
वहीं निशि मकवाना के सेवा धर्म को देखते हुए पीएम मोदी ने अपने ट्वविटर अकाउंट से तारीफ की. पीएम मोदी ने निशि मकवाना का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा, 'यही तो मानवता की सच्ची सेवा है...'
यही तो मानवता की सच्ची सेवा है... https://t.co/nPUMI9GNXY
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2020
शिव सहाणे जो किसान है उनकी तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'देशवासियों के ऐसे सुविचार और शुभकामनाएं ही तो सबसे बड़ा संबल हैं...'
शिव सहाणने ने कहा, 'मोदीजी, मेरे खेती मे टमाटर,गोबी और जो भी सब्जी है,वह मेरे गांव मे विनामूल्य लेके जाने के लिए मैंने आह्वान किया है..मोदीजी आप भी अपने सेहत का ख्याल रखे !! हम सब आपके साथ है!'
देशवासियों के ऐसे सुविचार और शुभकामनाएं ही तो सबसे बड़ा संबल हैं... https://t.co/lVqx6wgI9o
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2020
वहीं अमृतसर में पंजाब पुलिस ने मजदूरों के लिए खाना बनाया. ऐसी तस्वीर देश के कोने-कोने से आ रही है जो सेवाधर्म में लगे हुए हैं.
अमृतसर: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच पंजाब पुलिस ने मजदूरों के लिए खाना बनाया। #CoronaLockdown pic.twitter.com/nycOTrfgV3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 9, 2020
बता दें कि एक दिन पहले, पीएम मोदी ने कहा था कि 'यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोना वायरस का संकट है. मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता.'
इसे भी पढ़ें:अशोक गहलोत को डॉक्टर एसके भंडारी ने लिखा खत, मान देने की बजाय हो रहा अपमान, जानें पूरा माजरा
इसी के जवाब में बहुत से लोगों ने बताया कि वे कैसे लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. जिसे देखकर पीएम मोदी ने सबकी सराहना की.
Source : News Nation Bureau