logo-image

मोदी का लद्दाख दौरा चीन के लिए चेतावनी, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

मोदी का लद्दाख दौरा चीन के लिए चेतावनी, 'मस्तक' वाले मोर्चे से मोदी का 'सिंहनाद' मुद्दे पर दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

Updated on: 03 Jul 2020, 09:49 PM

नई दिल्‍ली:

  • एक तरफ जहां बॉर्डर पर भारत और चीन के बीच तनाव जारी है तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह लेह पहुंच कर सबको चौंका दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने चीन को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि हम LAC को लेकर कोई समझौना नहीं करेंगे. मोदी का लद्दाख दौरा चीन के लिए चेतावनी, 'मस्तक' वाले मोर्चे से मोदी का 'सिंहनाद' मुद्दे पर दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
  • आज सेना का मनोबल आसमान छू रहा है : केके शर्मा, BJP प्रवक्ता
  • लेह जाकर पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को एक संदेश दिया है : केके शर्मा, BJP प्रवक्ता
  • भारत के कम्यूनिस्टों की दोस्ती चीन से है : केके शर्मा, BJP प्रवक्ता
  • पीएम मोदी के दौरे के बाद चीन को सफाई देनी पड़ी कि हम विस्तारवादी नहीं चाहते हैं : केके शर्मा, BJP प्रवक्ता
  • भारत आज महाशक्ति की ओर से बढ़ रहा है, ऐसे समय में पीठ पर खंजर घोंपने वालों को पहचाना होगा : केके शर्मा, BJP प्रवक्ता
  • आज भारत जितनी मजबूर स्थिति में खड़ा है, इससे निश्चित है कि भारत एक विश्वशक्ति की ओर बढ़ रहा है : केके शर्मा, BJP प्रवक्ता
  • लोगों को पीएम मोदी के लेह दौरे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए : केके शर्मा, BJP प्रवक्ता
  • आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को यह समझ आना चाहिए कि कैसे भारत के पीठ पर छुरा घोंप रहे हैं : केके शर्मा, BJP प्रवक्ता
  • अच्छा होता अगर पीएम मोदी देश के रक्षा मंत्री को भी साथ लेकर जाते : अनुराग भदौरिया, सपा प्रवक्ता 
  • अपने दोस्तों से आदमी पहचाना जाता है : सुनीत चोपड़ा, राजनीतिक विश्लेषक
  • पीएम मोदी फ्रंट में गए हैं सिर्फ सेना का मजबूत करने के लिए : सुनीत चोपड़ा, राजनीतिक विश्लेषक
  • चीन भारत का दुश्मन नंबर वन नहीं है, बल्कि हमारा पड़ोसी है : सुनीत चोपड़ा, राजनीतिक विश्लेषक
  • हमारा देश आगे बढ़ना चाहता है, उसे और आगे बढ़ने का रास्ता दो : सुनीत चोपड़ा, राजनीतिक विश्लेषक
  • पीएम मोदी ने चीन का तो नाम नहीं लिया, उन्होंने सिर्फ विस्तारवाद की बात कही है : अचल मल्होत्रा, पूर्व राजनयिक
  • चाइना की नीति विस्तारवाद की रही है, अब और एग्रेसिव हो गई है : अचल मल्होत्रा, पूर्व राजनयिक
  • चीन के खिलाफ जापान बोल रहा है, रूस भारत के साथ खड़ा है : अचल मल्होत्रा, पूर्व राजनयिक
  • चीन हमारा कभी भी पड़ोसी नहीं रहा है, वह नेपाल और पाकिस्तान को लेकर और पड़ोसी बनना चाहता है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), सुरक्षा विशेषज्ञ
  • चीन की पूरी जमीन का 46 प्रतिशत हिस्सा विस्तारवाद से है : मेजर जनरल केके सिन्हा (रि.), सुरक्षा विशेषज्ञ 
  • पीएम मोदी ने पूरे राष्ट्र की तरफ से सेनाओं को सम्मान दिया है : ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • पीएम मोदी ने चीन को संदेश दिया है कि लद्दाख और गलवान हमारा है : ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • पीएम मोदी ने चीन को संदेश दिया है कि लद्दाख और गलवान हमारा है : ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.), पूर्व डिप्टी आर्मी चीफ
  • पीएम मोदी का दौरे आत्मविश्वास बढ़ाने वाला था : मुकेश नायक, कांग्रेसी नेता
  • हमारे देश के 20 सैनिक शहीद हुए हैं तो प्रश्न बनता ही है : मुकेश नायक, कांग्रेसी नेता 
  • मैं अपनी सेनाओं पर पूरी तरह से विश्वास जताता हूं : डॉ. अमित मिश्रा, ग्रेटर नोएडा
  • हमारी लीडरशिप चीन से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम है : डॉ. अमित मिश्रा, ग्रेटर नोएडा
  • चीन ने कहीं भी साझेदारी रखने की कोशिश नहीं है : शिखा शर्मा, गाजियाबाद से दर्शक
  • हमारे देश को चीन को दुश्मनों की तरह ही जवाब देना चाहिए : शिखा शर्मा, गाजियाबाद से दर्शक
  • पीएम मोदी अपने देश का दौरा कर रहे हैं, इससे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए : निलेश ज्ञानचंदानी, मुंबई से दर्शक
  • राहुल गांधी जो बार-बार पीएम मोदी पर प्रश्न उठाते हैं ये ठीक नहीं है : निलेश ज्ञानचंदानी, मुंबई से दर्शक
  • मेरा भी सपना सेना में जाने का था, लेकिन नहीं जा पाया, मेरा सपना मेरे बेटे संतोष ने पूरा किया : बिकुमल्ला उपेंदर, शहीद संतोष बाबू के पिता
  • मुझे अपने बेटे पर गर्व है, उसने देश के लिए कुर्बानी दी है : बिकुमल्ला उपेंदर, शहीद संतोष बाबू के पिता
  • विपक्ष की राजनीति को सुनकर मुझे बहुत दुख होता है : बिकुमल्ला उपेंदर, शहीद संतोष बाबू के पिता
  • मेरे बेटे ने मेरे सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है : बिकुमल्ला उपेंदर, शहीद संतोष बाबू के पिता
  • पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अच्छा काम कर रहा है : बिकुमल्ला उपेंदर, शहीद संतोष बाबू के पिता